जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर: कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चांदपुर रोड पर गंगा नहर की पटरी के किनारे ईएनए से अपमिश्रित शराब बना रहे उमर पत्र मकबूल निवासी ग्राम किशनपुर मौलागढ़ थाना स्वार जनपद रामपुर, मुस्तफा पुत्र इब्राहिम व जीसान पुत्र रईश निवासी गण पीपलसाना थाना भोजपुर जनपद मुरादाबाद का गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अपराधियों के पास से टैंकर में करीब 2000 लीटर ईएनए अपमिश्रित शराब, दो गाडी, तीन जरीकैन में 150 लीटर, दो जैरीके में 100 लीटर अपमिश्रित शराब, सात किलो यूरिया व मिश्रण बनाने के उपकरण बरामद किए। पुलिस ने अपराधियों पर आबकारी अधिनियम के तहतर मुकदमा पंजीकृत किया।
आरोपियों का मुख्य साथी राम सिंह सैनी पुत्र नरपत सैनी निवासी ग्राम निवाड़ खास थाना भगतपुर जनपद मुरादाबाद जो थाना भगतपुर का जनपद मुरादाबाद का हिस्ट्रीशीटर है, अभी फरार है। जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है।
पूरी खबर के लिए जनवाणी पढे
अधिकर्ता विशाल शर्मा 9837109552