- एक वैगनआर, अवैध शराब की छह पेटी हुई बरामद
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: शहर पुलिस को चकमा देकर करीब दो दशक से शराब तस्करी कर रहे रमेश प्रधान को ब्रह्मपुरी पुलिस ने मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार कर लिया। हालांकि उसके तीन साथी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे। रमेश प्रधान पर फिलहाल पुलिस प्रशासन ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था और उसके खिलाफ अलग-अलग थानों में 31 मुकदमे दर्ज है।
थाना ब्रह्मपुरी पुलिस रविवार देर रात में बिजली बंबा बाइपास पर वाहन चेकिंग कर रही थी। इस दौरान तेजी से एक वैगनआर कार आई, जिसमें चार लोग सवार थे। कार को देख पुलिस टीम ने उसे चेकिंग के लिए रोकने का इशारा किया तो कार सवार लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी।
जवाब में पुलिस टीम ने भी कार सवारों पर फायरिंग कर दी। जिसमें एक आरोपी घायल हो गया, जबकि उसके तीन साथी मौके से फरार हो गए। पुलिस टीम ने जब घायल आरोपी की शिनाख्त की तो उसकी पहचान 25 हजार के इनामी शराब माफिया रमेश प्रधान के रूप में हुई। इसके बाद पुलिस ने वैगनआर कार की तलाशी ली तो उसके अंदर से अवैध शराब की छह पेटी बरामद हुई। पुलिस ने घायल शराब माफिया को अस्पताल में भर्ती कराया।