Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsSaharanpurएकीकृत निक्षय दिवस पर मिले 26 नये क्षय रोगी

एकीकृत निक्षय दिवस पर मिले 26 नये क्षय रोगी

- Advertisement -
  • 335 संभावित मरीजों के बलगम की हुई जांच

जनवाणी संवाददाता |

सहारनपुर: सन् 2025 तक टीबी जैसी गंभीर बीमारी से मुल्क को पूरी तरह मुक्त रखने के संकल्प को लेकर सरकार और स्वास्थ्य विभाग संजीदा है। पिछली सोमवार को जनपद भर के स्वास्थ्य केन्द्रों, हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर तथा जिला अस्पताल में एकीकृत निक्षय दिवस मनाया गया।

जिला क्षय रोग अधिकारी (डीटीओ) डा. सर्वेश सिंह ने बताया सोमवार  को स्वास्थ्य केन्द्रों की ओपीडी में कुल 8196 मरीज आए थे। इनमें से संभावित 335 मरीजों के  नमूने जांच के लिए एकत्र किए गए। जांच रिपोर्ट 26 नए रोगी पाए गए हैं। इनका इलाज शुरू कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि सन् 2022 में टीबी के 6346 मरीज ठीक हुए हैं। जनपद में कुल 82 टीबी चैंपियन हैं। अब हर हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर पर दो-दो टीबी चैंपियन चयनित कर उनका सहयोग लिया जा रहा है। इस दिशा में प्रक्रिया तेज कर दी गई है। विश्व क्षयरोग दिवस पर 232 तथा इसके पहले 1650 टीबी के मरीजों को गोद लिया जा चुका है। अकेले इंडियन टोबैको कंपनी ने 1500 मरीजों को गोद लिया है।

जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया  क्षय रोग (ट्यूबरक्लोसिस) संक्रामक बीमारी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक दुनिया भर में होने वाली मौतों के शीर्ष दस कारणों में टीबी भी एक है। समय पर पता चलने और इलाज से टीबी को पूरी तरह से खत्म किया जा सकता है।

डा. सिंह ने बताया कि दो सप्ताह से खांसी, खांसी में बलगम या खून आता हो, बुखार रहता हो, अचानक वजन कम हो, सीने में दर्द रहता हो या रात में सोते समय पसीना आता हो तो तुरंत चिकित्सक को दिखाना चाहिए। कोई भी लक्षण नजर आने पर तुरंत टीबी की जांच कराएं। यह कोई लाइलाज बीमारी नहीं है बल्कि समय पर उपचार से इसे पूरी तरह ठीक किया जा सकता है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments