Saturday, April 20, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsSaharanpurआंधी में उड़े टिन शेड ने ली युवक की जान

आंधी में उड़े टिन शेड ने ली युवक की जान

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

बड़गांव: तेज आंधी व हल्की बूँदा बांदी के बीच बड़गांव कस्बे में टिन शेड उड़ गया। जिसमें छत पर सो रहा एक युवक इसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने हायर सेन्टर के लिए रेफर कर दिया हायर सेन्टर ले जाते समय उसने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया। उधर मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

बुधवार देर रात्रि अचानक मौसम में आए बदलाव के बीच धूल भरी तेज आंधी चलने लगी। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में जगह जगह टिन शेड व पेड़ धराशायी हो गए। ऐसे ही बड़गांव में सीमेंट की टिन शेड की चपेट में आने से 38 वर्षीय युवक की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार कस्बा बड़गांव निवासी सुनील उर्फ सोनू (38) पुत्र दीपचंद बुधवार रात्रि अपने मकान की छत पर सो रहा था। बगल में ही घर व दुकानों के बाहर टिन शेड स्थापित थे जो देर रात्रि आई धूल भरी तेज आंधी से अचानक टिन शेड उड़ गये, जिससे बगल में छत सो रहे युवक सुनील की दोनों टांगों में आकर लगे और दोनों टांग नस काटने से वह गंभीर घायल हो गया।

चीख पुकार पर परिजन समेत इर्दगिर्द के ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। परिजनों ने अन्य ग्रामीणों की मदद से टिन शेड हटाया, लेकिन तब तक उसकी टांगों की नस कटने से काफी खून बह चुका। परिजन रात्रि में ही आसपास के ग्रामीणों की मदद से आनन फानन में गंभीर अवस्था में सुनील उर्फ सोनू को कस्बे के निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां गंभीर हालत देखते हुए युवक को चिकित्सकों ने हायर सैन्टर रेफर कर दिया जहां बीच रास्ते में उसकी मौत हो गई।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। उधर घटना की सूचना मिलते ही पूर्व विधायक शशीबाला पुन्ड़ीर मृतक के घर पहुंची परिजनों को सांत्वना देते हुए जिलाधिकारी से फोन पर वार्ता कर मृतक परिवार को प्राकृतिक आपदा के तहत चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता दिलाने की माँग की।

उधर, बुधवार रात आई तेज आंधी से क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई। जगह जगह पेड़ धराशायी हो गये।और बागवानों को तेज आंधी से काफी नुकसान हुआ है ज्यादातर आम की फसल टूटकर नीचे गिर गई है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments