Sunday, May 11, 2025
- Advertisement -

ट्रकों में चोरी करते 3 चोर पकड़े, तमंचा भी बरामद

जनवाणी संवाददाता |

मोदीपुरम: लावड़ सोफीपुर मार्ग पर वीके अर्थ मूवर्स कंपनी के खड़े ट्रकों से तीन चोरों ने रात में डीजल और अन्य सामान चोरी कर लिया। इस दौरान कर्मचारियों की आंख खुल गई और तीनों को रंगे हाथ पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया।

धंजू गांव निवासी वीके अर्थ मूवर्स के डायरेक्टर टीटू चौधरी का लावड़ सोफीपुर मार्ग पर धनजू चौराहे के पास में ऑफिस है। वह आउटर रिंग रोड पर मिट्टी डालने का काम कर रहे हैं। जिसके चलते वहां पर रात में दर्जनों ट्रक खड़े रहते हैं।

देर रात करीब 2 बजे तीन चोर वहां पहुंचे और ट्रकों से डीजल चोरी कर रहे थे, इस बीच कुछ अन्य सामान भी चोरी कर लिया। इस दौरान वहां पर सो रहे कर्मचारियों की आंखें खुल गईं और उन्होंने तीनों चोरों को रंगे हाथ पकड़ लिया। सूचना मिलने ही अन्य ग्रामीण भी वहां पहुंच गए और पल्लवपुरम पुलिस को सूचना दे दी।

जिसके बाद पल्लवपुरम पुलिस मौके पर पहुंची और थाने ले आई। चोरों के पास से तमंचा और बाइक पुलिस ने बरामद की है। थाना प्रभारी राजपाल सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Abhinav Shukla: भारत-पाक तनाव पर चुप अभिनेताओं पर भड़के अभिनव शुक्ला, बोले-‘अब भी चुप हो?’

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img