Friday, May 16, 2025
- Advertisement -

मिड-डे-मील खाने से 45 बच्चों की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक सरकारी विद्यालय में मिड-डे-मील का खाना खाने से तक़रीबन 45 बच्चों की हालत बिगड़ गई। बच्चों की हालत बिगड़ने की सूचना पर स्कूल में परिजन पहुंच गए। बच्चों के समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

फिरोजाबाद जिले में सिरसागंज के प्राथमिक विद्यालय किसरांव का मामला है। यहां के प्राथमिक विद्यालय में मिड-डे-मील खाने के बाद बच्चों की हालत बिगड़ गई। करीब 45 बच्चे अस्पताल पहुंचे हैं। बच्चों की हालत देख अभिभावकों मे अफरातफरी का माहौल है। वहीं उपचार के लिए अतरिक्त डॉक्टरों की टीम को सिरसागंज बुलाया गया है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: सराय काले खां से जंगपुरा को जोड़ने के लिए स्थापित किया स्टील स्पैन

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: पएनसीआरटीसी ने दिल्ली-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर...
spot_imgspot_img