जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह द्वारा भारतीय सेना की महिला अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी पर की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में अब सुप्रीम कोर्ट हस्तक्षेप करने जा रहा है। मंत्री विजय शाह ने मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के उस आदेश को चुनौती दी है, जिसमें उनके खिलाफ कार्यवाही जारी रखने का निर्देश दिया गया था।
शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट ने विजय शाह की याचिका को स्वीकार करते हुए इस पर शुक्रवार को सुनवाई करने की सहमति दे दी है। अब यह मामला केवल राज्य तक सीमित न रहकर देश की शीर्ष अदालत तक पहुंच चुका है, जिससे इसकी संवेदनशीलता और कानूनी गंभीरता और अधिक बढ़ गई है।
मामले ने राजनीतिक रंग भी ले लिया
इस पूरे मामले ने राजनीतिक रंग भी ले लिया था, क्योंकि कर्नल सोफिया कुरैशी न सिर्फ भारतीय सेना की वरिष्ठ अधिकारी हैं, बल्कि वह देश की पहली महिला अधिकारी भी हैं, जिन्होंने पुरुषों की टुकड़ी का नेतृत्व किया है — जो सेना में लैंगिक समानता का एक ऐतिहासिक उदाहरण है।
बता दें कि, हाईकोर्ट ने विजय शाह की टिप्पणी को “गटर की भाषा” बताया था और पुलिस को उनके खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश दिया था। इसके बाद महू तहसील के मानपुर थाने में FIR दर्ज भी कर ली गई थी। हालाँकि विजय शाह ने इस विवाद पर सार्वजनिक रूप से माफी मांग ली है, लेकिन अब मामला सुप्रीम कोर्ट के समक्ष लंबित है।