- 45 जोड़ों की शादी धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार कराइ गई संपन्न
जनवाणी संवाददाता |
बिजनौर: जिला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा, ‘राज्य सरकार द्वारा अनेक जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। जिनसे प्रदेश के सभी नागरिक बिना किसी भेदभाव के विशेष रूप से निर्धन लोग लाभान्वित हो रहे हैं।
उन्होंने बताया कि सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम के अंतर्गत स्वर्गी माता-पिता की बेटी सहित आज शहनाई बैंकट हॉल में कुल 45 जोड़ों की शादी धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार हुई संपन्न, तीन मुस्लिम जोड़ा का भी निकाह हुआ।
जिला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द प्रताप सिंह स्थानीय शहनाई बैंक्ट हॉल में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम के अंतर्गत सम्पन्न होने वाले विवाह समारोह में अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत विवाह करने वाले एक जोड़े पर रू0 51,000 खर्च किए जाते हैं, जिसमें नव दम्पत्ति को गृहस्ती चलाने के लिए बुनियादी सामग्री शामिल होती है।