Monday, May 26, 2025
- Advertisement -

अवैध शराब बनाने का 450 लीटर लहन बरामद

  • भारी मात्रा में शराब बनाने के उपकरण सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

जनवाणी संवाददाता |

चरथावल: पुलिस ने निकाय और उप चुनाव में अवैध शराब की सप्लाई करने के लिए तैयार सैंकड़ो लीटर लहन और शराब बनाने के उपकरण बरामद किये। पुलिस ने अवैध शराब बनाने में लिप्त 3 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया। थाना चरथावल क्षेत्र के गांव पावटी के जंगल में की गई छापामारी की कार्रवाई के दौरान यह बरामदगी हुई है।

सीओ सदर यतेन्द्र सिंह नागर ने बताया कि निकाय और खतौली उप चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए एसएसपी के दिये गए आदेश के क्रम में थाना चरथावल पुलिस ने गांव पावटी के जंगल में जबरदस्त छापेमारी की। उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान पुलिस ने शराब बनाने के लिए तैयार 450 लीटर लहर बरामद किया। जिससे हजारों लीटर अवैध शराब बनाई जा सकती है।

उन्होंने बताया कि ईख के खेत में अवैध शराब की भट्‌टी चलाते तीन आरोपियों को भी रंगेहाथ दबोच लिया गया। उन्होंने बताया कि थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश शर्मा और चौकी कुटेसरा प्रभारी वरुण कुमार तेवतिया और एसआइ नितिन कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी की थी। बताया कि मौके से 25 लीटर कच्ची और इतनी ही अपमिश्रित शराब बरामद की गई।

एसडीएम सदर ने भी मौके पर पहुंचकर अवैध शराब तैयार करने के धंधे का भंडाफोड़ करने वाली पुलिस की प्रशंसा की। पुलिस ने अवैध शराब बनाने के मामले में तेजपाल और उसके पुत्र सचिन निवासीगण पावटी और संजय पुत्र बिरमा निवासी दुगचढ़ी थाना देवबंद जिला सहारनपुर को गिरफ्तार किया है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

MS Dhoni Retirement: धोनी ने संन्यास पर तोड़ी चुप्पी, कहा-‘अभी फैसला लेने में लगेगा समय’

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक...

Meerut News: विज्ञान केंद्र में कुंभाल कर लाखों का सामान चोरी, सोती रही पुलिस

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: लोहिया नगर के बिजली बंबा चौकी...
spot_imgspot_img