जनवाणी ब्यूरो ।
नई दिल्ली: बुधवार देर शाम दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने अचानक करवट ले ली। तेज धूल भरी हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई और कई इलाकों में ओले भी गिरे। तेज हवाओं की वजह से कई स्थानों पर बिजली आपूर्ति बाधित हुई, जबकि भारी बारिश के चलते सड़कों पर जलभराव हो गया, जिससे यातायात व्यवस्था भी चरमरा गई।
कईं जगहों पर गिरे पेड़
बारिश और ओलों से बचने के लिए लोग जहां-तहां सिर छिपाते नजर आए। सड़कों पर फिसलन और जलभराव के कारण वाहन चालकों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई जगहों पर पेड़ गिरने और ट्रैफिक जाम की खबरें भी सामने आई हैं।
#WATCH | Gusty winds and heavy rainfall hit Delhi, as it experiences a change in weather.
Visuals from T3 of Indira Gandhi International Airport. pic.twitter.com/eOlVDelNZr
— ANI (@ANI) May 21, 2025
मौसम विभाग का क्या कहना है?
मौसम विभाग ने पहले ही 19 से 24 मई तक बारिश का पूर्वानुमान जताया था। विभाग के मुताबिक, सप्ताहांत तक दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए रहेंगे और रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश होती रहेगी। साथ ही, 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी, जो कभी-कभी 50 किमी प्रति घंटे तक भी पहुंच सकती हैं।
गौरतलब है कि मई की झुलसा देने वाली गर्मी से फिलहाल राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम में आए इस बदलाव से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और लोगों ने राहत की सांस ली है। हालांकि, लगातार बारिश और तेज हवाओं से जनजीवन कुछ हद तक प्रभावित भी हुआ है।