Sunday, April 27, 2025
- Advertisement -

बिजनौर में मिले सात पुलिसकर्मी सहित 54 कोरोना पॉजिटिव

  • अब जिले में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या पहुंची 2241

जनवाणी ब्यूरो |

बिजनौर: जिले में सात पुलिस कर्मी, तीन स्वास्थ्य कर्मी व दो रोडवेज कर्मी सहित 54 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिल गए। अब जिले में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या बढ़कर 2241 पहुंच गई। गुरुवार को जिले में 1937 सैंपल जांच के लिए गए। गुरुवार को जिले में 54 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले।

इनमें नूरपुर रामपुर निवासी एक व रविदासनगर एक, बुढ़नपुर ब्लाक से विरमपुर स्योहारा निवासी एक, महमूदपुर सहसपुर निवासी एक, मुस्लिम चौधरियान निवसी एक, दौलताबाद निवासी एक, कोतवाली ब्लाक से सैदपुरी निवासी एक, सराय मीर नगीना निवासी एक, नजीबाबाद कुसुम विहार कालोनी निवासी एक, कबीरनगर नूरपुर निवासी एक, फीना निवासी एक, नई बस्ती बिजनौर निवासी दो, आवास विकास कालोनी निवासी एक, राधा कृष्ण कालोनी निवासी एक, लौधापुर मिलक निवासी एक, जफरपुर सैद निवासी एक, हिन्दू चौधरियान स्योहारा निवासी एक, शुगर मिल गेट कालोनी स्योहारा निवासी एक, थाना रेहड़ निवासी दो, कुशहालपुर निवासी एक, शुगर मिल अफजलगढ़ निवासी एक, पीएचसी कासमपुर गढ़ी निवासी एक, बिजनौर निवासी एक, हयातनगर स्योहारा निवासी एक, थाना रायपुर निवासी एक, अफजलगढ़ थाना निवासी एक, चिम्मन चांदपुर निवासी एक, महादेवपुरम कालोनी बिजनौर निवासी एक, मोहनलाल चमन हल्दौर निवासी एक, जिला अस्पताल निवासी एक, पीएचसी हल्दौर निवासी एक, पुलिस लाइन बिजनौर निवासी एक, शुगर मिल नजीबाबाद निवासी एक, साकेत कालोनी निवासी चार, अकबराबाद निवासी एक, धामपुर थाना निवासी एक, अल्का क्लीनिक नगीना निवासी एक, आजाद कालोनी नगीना निवासी एक, विश्नोई सराय निवासी तीन, थाना नजीबाबाद निवासी एक, चाहशीरी बी निवासी एक, रोडवेज बिजनौर निवासी दो, पुलकित हास्पिटल निवासी एक, थाना नजीबाबाद निवासी एक पुलिस कर्मी कोरोना पॉजिटिव मिला है।

सीएमओ डा. विजय कुमार यादव ने बताया कि जिले में 54 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले।

अब तक जिले में मिले कोरोना पॉजिटिव केस 2241

  • डिस्चार्ज 1674
  • मौत 27
  • एक्टिव केस 540
  • आज मिले 54 केस
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: आतंकी हमले के विरोध में बंद रहा मेरठ, सड़कों पर उमडा जन सैलाब

जनवाणी संवाददाता | मेरठ: पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध...

Meerut News: पांच सौ पांच का तेल भरवाने पर मिला ट्रैक्टर इनाम

जनवाणी संवाददाता फलावदा: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने अपने किसान...
spot_imgspot_img