75 वां आजादी का अमृत महोत्सव के शुभावसर पर,
मलियाना में धूमधाम से मनाया गया आज़ादी का 75 वां स्वतंत्रता दिवस
तिरंगा कावड समिति ने भारत का बड़ा नक्शा एवं भारत माता की मूर्ति लगाकर किया ध्वजारोहण
लोगों ने एवं स्कूल के बच्चों ने भारत के बड़े नक्शे के सामने खूब सेल्फी भी ली
जनवाणी डिजिटल डेस्क |
मेरठ। 75 वां आजादी का अमृत महोत्सव के शुभावसर पर मलियाना वार्ड 2 के होली चौक पर तिरंगा कावड समिति ने भारत का बड़ा नक्शा एवं भारत माता की मूर्ति लगाकर ध्वजारोहण किया। वहीं राष्ट्रगान के पश्चात क्षेत्र के लोगों ने एवं स्कूल के बच्चों ने भारत के बड़े नक्शे के सामने खूब सेल्फी भी ली।
दरअसल सोमवार को भारत के स्वतंत्रता दिवस पर 75 वां आजादी का अमृत महोत्सव के शुभावसर पर मलियाना के होली चौक पर तिरंगा कावड समिति ने भारत का बड़ा नक्शा एवं भारत माता की मूर्ति लगाकर ध्वजारोहण किया। वहीं राष्ट्रगान के पश्चात क्षेत्र के लोगों ने एवं स्कूल के बच्चों ने भारत के बड़े नक्शे के सामने खूब सेल्फी भी ली।
राष्ट्रगान में समस्त व्यापारीगण, तिरंगा कावड समिति के सभी सदस्यगण के साथ-साथ कैलाश चंद भारती, रामेश्वर शर्मा, मनीष प्रजापति, प्रजापति नरेश पार्षद, मंगल सैनी, रविंद्र प्रजापति, सुमित सैनी, देवेंद्र सहानियां, प्रमोद सैनी, देशबंधु गुप्ता, राहुल फोटो, प्रवीण अग्रवाल, उमेश कुमार, धर्मवीर हलवाई, अरविंद कुमार, डा0 धर्मेंद्र एवं क्षेत्र के सैकड़ों स्कूल के बच्चे आदि उपस्थित रहे।