Thursday, January 22, 2026
- Advertisement -

98वें ऑस्कर 2026, आज घोषित होंगे सभी नॉमिनेशन, जानिए कब और कहां देख सकते हैं लाइव

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। मार्च में होने जा रहे ऑस्कर 2026 पुरस्कारों के नामांकनों का एलान आज गुरुवार को किया जाएगा। इस साल इस इवेंट को अभिनेता डेनियल ब्रूक्स और लुईस पुलमैन होस्ट करेंगे। वे ही प्रतिष्ठित ऑस्कर के लिए नॉमिनियों के नामों का ऐलान करेंगे। भारत की तरफ से इस बार फिल्म ‘होमबाउंड’ नामांकन के लिए मुकाबला कर रही है।

भारत में कब और कहां देखें नॉमिनेशन

ऑस्कर अवॉर्ड्स का आयोजन 15 मार्च को होगा। नामांकन की घोषणा गुरुवार सुबह 8:30 बजे EST (पूर्वी मानक समय) की जाएगी। भारतीय समयानुसार यह घोषणा शाम लगभग 7 बजे की जाएगी। नामांकन लाइव देखने के लिए आप एकेडमी अवॉर्ड्स की आधिकारिक वेबसाइटें Oscar.com और Oscar.org पर जा सकते हैं। इसके अलावा, यह इवेंट फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर भी स्ट्रीम किया जाएगा।

टॉप 15 में भारतीय फिल्म ‘होमबाउंड’

‘होमबाउंड’ को बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में ऑस्कर के लिए भेजा गया है। यह फिल्म पहले ही टॉप 15 शॉर्टलिस्ट में जगह बनाने में सफल रही है। अब इन 15 फिल्मों में से केवल 5 को फाइनल नामांकन मिलेगा। फाइनल नॉमिनी की घोषणा आज कुछ ही घंटों में हो जाएगी। नॉमिनेशन से जुड़ी ताज़ा अपडेट्स आप अकादमी के आधिकारिक X (पूर्व ट्विटर) अकाउंट @TheAcademy पर भी देख सकते हैं।

ऑस्कर रेस में शामिल अन्य भारतीय फिल्में

‘होमबाउंड’ के अलावा इस साल 5 अन्य भारतीय फिल्में ऑस्कर की दौड़ में हैं। हाल ही में, अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म कैटेगरी के लिए 201 फिल्मों की पात्रता सूची जारी की थी, जिसमें ये भारतीय फिल्में शामिल हैं।

कंतारा: चैप्टर 1– ऋषभ शेट्टी की यह फिल्म सर्वश्रेष्ठ फिल्म, अभिनय, निर्देशन, छायांकन, प्रोडक्शन डिजाइन और पटकथा के लिए पात्र घोषित हुई।

महावतार नरसिम्हा

टूरिस्ट फैमिली

तन्वी द ग्रेट

सिस्टर मिडनाइट

फिल्म ‘होमबाउंड’ की स्टारकास्ट

नीरज घेवान द्वारा निर्देशित इस फिल्म में ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जान्हवी कपूर प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म के प्रोड्यूसर हैं करण जौहर, आदर पूनावाला, अपूर्व मेहता और सोमेन मिश्रा। यह फिल्म भारतीय सिनेमाघरों में 26 सितंबर 2025 को रिलीज़ हुई थी।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

चने की फसल को तीन कीट कर सकते हैं बरबाद

रबी सीजन की प्रमुख दलहनी फसल चना देश के...

गोभीवर्गीय सब्जियों के हानिकारक कीट एवं प्रबंधन

भारत को विश्व में गोभीवर्गीय सब्जियों के उत्पादन करने...

चलने लगी विचारक बनने की हवा

भिया इन दिनों विचारक बनने की यात्रा में है।...

वर्दी, मर्यादा और विश्वास का संकट

लोकतंत्र में सत्ता का सबसे संवेदनशील और प्रभावशाली चेहरा...

अश्लीलता फैलाते एआई टूल्स

डिजिटल युग में कृत्रिम बुद्धिमत्ता मानव जीवन को सहज...
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here