जनवाणी संवाददाता |
मुजफ्फरनगर: थाना छपार क्षेत्र स्थित बीजापुर गांव के दबंगों से परेशान पीड़ित युवतियों ने ग्रामवासियों के साथ एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय से मिलकर कार्रवाई की गुहार लगाई। युवतियों ने पुलिस पर कार्रवाई ना करने का आरोप लगाते हुए एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय को मामले से अवगत कराया। जिसपर एसपी सिटी ने थाना छपार को दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए है।
पीड़िता के मुताबिक उसके पड़ोसी सुनील पुत्र जीवन सिंह का घर है सुनील इस समय जेल में बंद है तथा तथा दोनों लड़कों हरेन्द्र विरेन्द्र के खिलाफ फरारी वारंट घर पर चिपकाए जा चुके है। दिनांक 23.03. 2022 की रात करीब 11 बजे पुलिस ने हमारे घर की तरफ से दीवार फांदकर उनके घर पर दबिश दी कुछ देर बाद ही हरेन्द्र व विरेन्द्र अपने साथ विनय कुमार पुत्र मागचन्द, प्रान्जुल पुत्र विजय कुमार सोनू मोनू पुत्र ऋषिपाल को लेकर जबरदस्ती हमारे घर में घुस आये और पुलिस का मुकबर होने का आरोप लगाते हुए उनके साथ मारपीट की।
शोर-शराबे पर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और फोन से पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार के बजाय पीड़िता के पिता को ही हिरासत में ले लिया। पुलिस ने सरकारी अस्पताल ले जाकर मैडिकल कराया।
पीड़िता का आरोप है कि उसके पिता व भाईयों के खिलाफ घर में घुसकर फरार अपराधी वीरेन्द्र पुत्र सुनील को गोली मारने का झूठा केस बना दिया गया है तथा पिताजी को जेल भेज दिया गया है। पीड़िता ने इस मामले में आज एसपी सिटी से मदद की गुहार लगाई और उचित कार्रवाई की मांग की है।