Saturday, January 11, 2025
- Advertisement -

अखिल भारत हिन्दू महासभा करेगी पुलिस का सम्मान

  • लव जिहाद की शिकार युवतियों को सकुशल बरामद करने पर 21 हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा

जनवाणी संवाददाता |

मुजफ्फरनगर: लव जिहाद को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी बेहद गंभीरता दिखा चुके है। अखिल भारत हिन्दू महासभा ने इस मुद्दे को जमकर उठाया है। महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश कौशिक ने मुजफ्फरनगर शहर में हुई लव जिहाद की शिकार युवतियों के मामले में आंदोलन की चेतावनी दी और पीड़ित परिवार के घर जाकर भी इस मामले को उठाया था।

अब महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ने खुला ऐलान करते हुए मुजफ्फरनगर पुलिस को आफर दिया है कि लव जिहाद की लड़कियों को सकुशल बरामद कर लाने पर पुलिसकर्मियों को 21 हजार रुपये का नकद ईनाम दिया जायेगा।

रविवार को अखिल भारत हिन्दू महासभा के प्रदेश कार्यालय पर आयोजित बैठक में अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र वर्मा ने एक माह में दो हिन्दू परिवारों की लड़कियों को बरामद करने वाले जिला प्रभारी सचिन कपूर जोगी व उनकी टीम को सम्मानित करते हुए कहा कि अखिल भारत हिंदू महासभा लव जिहाद के खिलाफ हमेशा खड़ी है और खड़ी रहेगी।

सितंबर माह में अखिल भारत हिन्दू महासभा ने लव जेहाद की शिकार दो हिन्दू लड़कियो को बरामद कर उसके परिजनों को सौंपा, जिसमें पुलिस विभाग भी बधाई के पात्र हैं। पुलिस कर्मियों ने इन मामलों में अपना कार्य पूर्ण ईमानदारी से किया। उन्होंने बैठक में घोषणा करते हुए कहा कि ऐसे अधिकारियों को अखिल भारत हिंदू महासभा सम्मानित करेगी और लव जिहादियों पर हिंदू महासभा ने जो इनाम रखा था वह इनाम पुलिस विभाग को दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि लव जिहाद की शिकार लड़कियों की बरामदगी करने वाले पुलिस कर्मियों को महासभा की ओर से 21 हजार रुपये नकद दिये जायेंगे।

बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव दिया गया कि ग्रामीण क्षेत्र के जिलाध्यक्ष शशांक त्यागी को कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया जाए, प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र वर्मा ने शशांक त्यागी को मुजफ्फरनगर जिले का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया। इसके अलावा अनेक हिंदू वीरों ने हिंदू महासभा की सदस्यता ग्रहण की।

बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव सुरेंद्र मित्तल, विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट विनोद शर्मा, जिला प्रभारी सचिन पटेल जोगी, कार्यकारी जिलाध्यक्ष शशांक त्यागी, सोना सिंह एडवोकेट, नीलम, अंकुर प्रजापति, मोनू पाल ,सचिन चैरसिया आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

HMPV: अब असम में भी पाया गया है एचएमपीवी पॉजिटिव,10 महीने का बच्चा हुआ संक्रमित

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

करिश्मा तन्ना की ‘बेबी जॉन’ ने किया निराश

राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘संजू’ (2018) में रनबीर कपूर...

अनुपमा की नई ‘राही’ होंगी अद्रिजा रॉय

टीवी का सबसे पॉपुलर रह चुका रुपाली गांगुली का...
spot_imgspot_img