Wednesday, May 7, 2025
- Advertisement -

मई के आखिर तक साफ हो जाएंगे शहर के नाले

  • नगर निगम की ओर से कार्ययोजना हुई तैयार
  • क्षेत्रिय आधार पर सौंपी गई जिम्मेदारी, कार्य शुरू

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: नगर निगम की ओर से शहर की सबसे बड़ी समस्या को दूर करने की तैयारी शुरू कर दी है। शहर के नालों की सफाई का कार्य शुरू कर दिया गया है। इसकी जिम्मेदारी सभी डिपो क्षेत्रों को दी गई है। मई माह तक शहर के सभी नाले साफ हो जाएंगे। जिससे लोगों को जलभराव की समस्या से मुक्ति मिल जाएगी। इसके लिये बकायदा योजना बनाकर कार्य किया जा रहा है। जहां-जहां क्षेत्र बड़ा है वहां अधिक कर्मचारियों को लगाया गया है।

बता दें कि शहर में नालों की सफाई को लेकर हाहाकार मचा रहता है। नालों की सफाई न होने के कारण हर बार बरसात में लोगों को परेशान होना पड़ता है, लेकिन इस बार नगर निगम की ओर से लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए नाला सफाई का कार्य शुरू कर दिया है। इसे पूरी योजना के साथ शुरू किया गया है। जिसकी जिम्मेदारी दिल्ली रोड स्थित डिपो, सूरजकुंड डिपो को सौंपी गई है।

यहां क्षेत्रवाइज बांटकर सभी को जिम्मेदारी सौंपी गई है और इसमें लापरवाही बरतने पर कार्यवाई के निर्देश दिये गये हैं। वहीं, इस संबंध में सहायक नगर आयुक्त नगर निगम, इंद्र विजय का कहना है कि नाला सफाई को लेकर कार्ययोजना पहले ही तैयार हो चुकि थी। नाला सफाई का कार्य शुरू हो चुका है कई जगहों पर तो कार्य खत्म भी हो गया है। ओडियन नाले समेत सभी जगहों पर मई के आखिर तक सभी नालों की सफाई का कार्य पूर्ण हो जायेगा। जहां जहां सफाई कार्य हो चुका है वहां जाकर निरीक्षण भी किया जा रहा है।

इस प्रकार होगा नाला साफाई का कार्य

सहायक नगरायुक्त इंद्र विजय ने बताया कि दिल्ली रोड वाहन डिपो के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में बनिया पाड़ा के नाला की सफाई 16 अप्रैल से शुरू हो चुकि है जो कि 25 अप्रैल तक खत्म कर दी जायेगी। फिल्मिस्तान सिनेमा के पीछे नाले की सफाई एक मई से शुरू हो जायेगी। ओडियन नाला, मेट्रो प्लाजा से भुमिया के पुल और पिलोखड़ी पुल तक नाले की सफाई का कार्य शुरू हो चुका है और यह कार्य 31 मई तक समाप्त कर लिया जायेगा।

घंटाघर से छतरी वाले पीर तक नाला 30 अप्रैल तक नाले की सफाई कर दी जायेगी। दिल्ली रोड टीपी नगर से चंद्रो देवी द्वारा तक नाले की सफाई का कार्य 1 मई से लेकर 15 मई के बीच खत्म कर दिया जायेगा। नवीन सब्जी मंडी से लेकर नई बस्ती तक नाला सफाई 24 अप्रैल से 5 मई के बीच की जायेगी। उन्होंने बताया कि आबू नाला, काली नदी से जागृति विहार साउथ एक्सटेंशन होते हुए रंगोली मंडप का कार्य पूरा हो चुका है।

यहां नाला सफाई को लेकर कोई समस्या नहीं है। इसके अलावा कसेरूखेड़ा खटकाना पुल से मेन रोड मवाना रोड पुल व गंगानगर होते हुए किला रोड तक कार्य चल रहा है। जल्द ही इसका कार्य भी पूरा हो जायेगा। काली नदी चिंदौड़ी जलालपुर, हापुड़ रोड़ पर कार्य पूर्ण हो चुका है। काजीपुर गुर्जर चौक से काशीराम तक भी कार्य किया जा चुका है। इसके अलावा प्राइमरी बेस्ट प्राइज के पीछे नंगलाताशी होते हुए लाला मोहम्मदपुर कासमपुर में नाला सफाई का कार्य प्रगति पर है, जोकि जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा।

शहर की सबसे बड़ी समस्या है ओडियन नाला

शहर की सबसे बड़ी समस्या ओडियन नाला है। मेट्रो प्लाजा से भूमिया के पुल होते हुए पिलोखड़ी पुल तक इस नाले की लंबा 4500 मीटर है, लेकिन इस दूरी के बीच में से ही नाला जगह जगह से चौक हुआ पड़ा है। यहां कहीं कचरे से नाला चौक है तो कहीं पर गोबर से नाला चौक है। नगर निगम अधिकारियों ने यहां 31 मई तक इस नाले को पूरी तरह से साफ करने की बात कही है। अब देखना यह है कि इस अवधि में यह नाला कहां तक साफ हो पाता है। इस नाले की बात की जाये तो शहर की सबसे घनी आबादी से होकर यह गुजरता है और लोग इसमें कचरा तक बहाते हैं जिस कारण यहां लोगों को परेशान होना पड़ता है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर, जानिए क्यों पीएम मोदी ने इस सैन्य अभियान को दिया ये नाम?

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Opration Sindoor पर PM Modi ने की सुरक्षाबलों की सराहना, Cabinet Meeting में लिया ये फैसला

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: भारत द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान...
spot_imgspot_img