जनवाणी संवाददाता |
रोहटा: भारतीय किसान संघ की जिला बैठक बृजभूषण बाडम के आवास पर आयोजित की गई जिसमें केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए कृषि अध्यादेश में नए कानून लागू करने करने पर बल दिया गया। इस मौके पर किसान संघ के कार्यकर्ताओं ने कहा कि कृषि अध्यादेश किसान को ना तो हानि है और ना ही लाभ है इसलिए सरकार को इसमें कृषि अध्यादेश में संशोधन करके नया नियम बनाकर न्यूनतम समर्थन मूल्य को लागू किया जाना चाहिए।
जिससे कम कीमत पर फसल खरीदने पर कानूनी दंड का प्रावधान हो। जिला प्रभारी कुलदीप सिंह ने संगठन के बारे में बताया तथा किसानों को संगठित रहकर किसानों के हित में कार्य करने की बात कही।
बैठक को जिला प्रभारी डॉ. कुलदीप सिंह जिला अध्यक्ष राकेश त्यागी, जिला मंत्री आकाश राठी, जिला कोषाध्यक्ष जयकुमार, पवन चौधरी पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में जिला अध्यक्ष राकेश त्यागी ने कहा केंद्र सरकार द्वारा कृषि अध्यादेश से देश के किसान बर्बाद हो जाएंगे। बैठक का संचालन नरेंद्र सिंह लाहौर गढ़ ने किया।
बैठक में सुनील त्यागी, नरेश कुमार, प्रदीप शर्मा, नरेंद्र त्यागी, कुलदीप त्यागी, रामपाल जगन्नाथ, पहलवान नीरज त्यागी, मुकेश कुमार, अभिषेक त्यागी, युधिस्टर रासना, दिनेश कुमार शर्मा आदि बैठक में तीन-चार महीनों से माइनर में पानी ना आने की वजह से किसानों की फसल सूख रही है। इस पर भी चर्चा हुई तथा जल्द से जल्द इस समस्या का निस्तारण हो नहीं तो किसान आंदोलन करने के लिए तैयार है।