- पीएम सर्व निधि योजना के कार्यों की समीक्षा की
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: डीएम दीपक मीणा ने बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रधानमंत्री सर्व निधि योजना के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से स्पष्ट कहा कि उन्हें प्रयास नहीं कार्य चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक दशा में सभी अधिशासी अधिकारी व बैंक अपने लक्ष्यों को पूर्ण करें तथा जो डिसबर्समेंट लाभार्थी को शेष है वह तत्काल उन्हें कराया जाए। उन्होंने नान परफारमिग अकाउंट का सर्वे कराने के लिए भी कहा।
डीएम दीपक मीणा ने अधिशासी अधिकारियों नगर निकायों से कहा कि वह पर्यवेक्षक नियुक्त कर क्यूआर कोड चेक करें। उन्होंने कहा कि वेंडर के डिजिटल एक्टिव होना अत्यंत आवश्यक है। इसलिए वे स्वयं धरातल पर जाकर इसे चेक करें। उन्होंने कहा कि कोई भी आवेदक आप के संपर्क से अछूता ना रहे यह सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि अधिकारी सही आंकड़ों व जानकारी के साथ बैठक में प्रतिभाग करें।
डीएम दीपक मीणा ने सभी अधिशासी अधिकारी नगर निकायों से कहा कि वह अपने अपने क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने व वेंडिंग जोन बनाने पर कार्य करें। उन्होंने बैंक प्रतिनिधियों से कहा कि बैंक सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य गरीब लाभार्थी को फायदा पहुंचाना है। एलडीएम संजय कुमार ने बताया कि जनपद में प्रधानमंत्री सव निधि योजना अंतर्गत प्रथम ऋण अंतर्गत आॅनलाइन पंजीकरण 36043 है, जिसके सापेक्ष ऋण स्वीकृत 34165 है तथा डिसबर्समेंट 33175 है।
उन्होंने बताया कि द्वितीय लोन वितरण अंतर्गत आॅनलाइन पंजीकरण 2090 सैंक्शंड 804 डिसबर्समेंट 574 हैं। इस अवसर पर एसडीएम सदर संदीप भागिया, एसडीएम मवाना अमित गुप्ता, एसडीएम सरधना सूरज पटेल व अधिशासी अधिकारी नगर निकाय आॅनलाइन बैठक से जुड़े रहे।