Tuesday, August 19, 2025
- Advertisement -

याकूब भगौड़ा घोषित, घर पर पुलिस ने कुर्की नोटिस किया चस्पा

  • बेटे फिरोज की अग्रिम जमानत पर सुनवाई 11 को
  • सील फैक्ट्री में व्यवसायिक गतिविधियां चलाने का आरोप
  • याकूब समेत चार लोग फरार, इनाम घोषित करने की तैयारी

जनवाणी संवाददाता  |

मेरठ: अलफहीम मीटेक्स प्राइवेट लिमिटेड के मालिकों की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही है। फैक्ट्री के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही पर भले हाईकोर्ट का स्टे मिल गया हो लेकिन जिस तरह से किठौर पुलिस ने बुधवार को याकूब कुरैशी के सराय बहलीम स्थित आवास पर कुर्की का आदेश चस्पा किया है उससे साफ जाहिर हो गया है पुलिस ने गैंगस्टर लगाने की कार्यवाही शुरु कर दी है। पुलिस ने याकूब कुरैशी को भगौड़ा घोषित कर दिया है और उस पर ईनाम की तैयारी कर रही है।

हापुड़ रोड पर स्थित याकूब कुरैशी की फैक्ट्री में अवैध तरीके से मीट की पैकिंग हो रही थी। इस पूरे ही मामले में याकूब कुरैशी के अलावा उनकी पत्नी संजीदा बेगम, बेटे इमराम, फिरोज भी नामजद हुए थे। इन सभी की तलाश को लेकर पुलिस लगातार दबिश दे रही है।

पुलिस ने यहां से पांच करोड़ रुपये कीमत का पैक्ड और अनपैक्ड मीट बरामद किया था। पुलिस ने मौके से फैक्ट्री के दस मजदूरों को गिरफ्तार किया था। वहीं पुलिस काफी दिनों से याकूब और उनके परिवार के लोगों को गिरफ्तार करने के लिये ऐड़ी चोेटी का जोर लगा रही है।

बुधवार की शाम को एएसपी किठौर, सीओ कोतवाली अरविन्द चौरसिया और सीओ क्राइम तीन थानों की फोर्स लेकर याकूब कुरैशी के घर शोहराब गेट स्थित सराय बहलीम पहुंच गए और उनके घर पर कुर्की वारंट चस्पा कर दिया।

इंस्पेक्टर किठौर अरविंद मोहन शर्मा ने बताया कि 3 बजे याकूब कुरैशी के घर सराय बहलीम में कुर्की वारंट चस्पा कर दिया गया। याकूब कुरैशी के बेटे फिरोज की अग्रिम जमानत पर सुनवाई अब 12 मई को होगी। जिस वक्त पुलिस कुर्की के आदेश को चस्पा कर रही थी उस वक्त काफी भीड़ जमा हो गई थी।

इससे पहले पुलिस ढोल नगाड़े बजवा कर आरोपी याकूब के घर गई और आदेश चस्पा कर दिया। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि याकूब कुरैशी के खिलाफ कुर्की वारंट जारी हुए थे। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये टीमें लगी हुई है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

सुख और दुख मनुष्य की मानसिक अवस्थाएं

सुख और दुख दोनों ही मनुष्य की मानसिक अवस्थाएं...

गलती करना मनुष्य का स्वभाव

मनुष्य को अपने दोषों को देखना चाहिए, दूसरों के...

भारतमाता का घर

भारत माता ने अपने घर में जन-कल्याण का जानदार...

मोबाइल है अब थर्ड किडनी

पुराने जमाने में इंसान अपने दिल, दिमाग और पेट...

सभी के लिए हो मुफ्त शिक्षा और उपचार

आजादी के समय देश के संविधान-निमार्ताओं ने शिक्षा और...
spot_imgspot_img