Thursday, July 3, 2025
- Advertisement -

80 ट्रेनें निरस्त, यात्री परेशान, वैकल्पिक ट्रेनों में कंफर्म टिकट

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: लखनऊ से दिल्ली जाने वाली एसी एक्सप्रेस, लखनऊ मेल, कैफियत, वैशाली, अयोध्या-दिल्ली, काशी विश्वनाथ आदि ट्रेनों में वेटिंग है। वहीं, मुंबई रूट की पुष्पक एक्सप्रेस, अवध एक्सप्रेस, कुशीनगर समेत अन्य ट्रेनों में भी कंफर्म टिकट नहीं मिला।

मान सिंह ने लखनऊ से मुंबई के लिए गोरखपुर-सीएसटीएम एक्सप्रेस (12597) में सात जून के लिए थर्ड एसी में टिकट करवाया था, लेकिन गोंडा जंक्शन पर यार्ड रिमॉडलिंग के चलते उनकी ट्रेन निरस्त कर दी गई। ऐसे में अब वे वैकल्पिक ट्रेनों में कंफर्म टिकट तलाश रहे हैं। मान सिंह की तरह 65 हजार से ज्यादा वे यात्री भी परेशान हैं, जिनकी ट्रेनें 17 मई और इसके बाद अलग-अलग तारीखों में निरस्त हुईं हैं। इन यात्रियों को राजधानी से ट्रेन पकड़नी थी।

पूर्वोत्तर रेलवे ने गोंडा जंक्शन पर यार्ड रिमॉडलिंग के तहत ब्लॉक लिया है। इसके चलते दिल्ली, मुंबई, चंडीगढ़, काठगोदाम, अहमदाबाद, कोलकाता, गुवाहाटी रूट की 80 ट्रेनें निरस्त की गई हैं। वहीं, 25 ट्रेनें बदले रूट से चलेंगी और कुछ शॉर्ट टर्मिनेट रहेंगी। ट्रेनों के निरस्तीकरण ने 65 हजार से अधिक यात्रियों की मुश्किल बढ़ा दी।

सोमवार को ये यात्री चारबाग आरक्षण केंद्र पहुंचे और वैकल्पिक ट्रेनों की जानकारी ली, लेकिन इनमें वेटिंग से उनके पसीने छूट गए। लखनऊ से दिल्ली जाने वाली एसी एक्सप्रेस, लखनऊ मेल, कैफियत, वैशाली, अयोध्या-दिल्ली, काशी विश्वनाथ आदि ट्रेनों में वेटिंग है। वहीं, मुंबई रूट की पुष्पक एक्सप्रेस, अवध एक्सप्रेस, कुशीनगर समेत अन्य ट्रेनों में भी कंफर्म टिकट नहीं मिला।

बस और विमानों पर बढ़ेगा लोड

80 ट्रेनें निरस्त होने से अब इनके यात्री बसों व विमानों का सहारा लेंगे। खासतौर पर दिल्ली रूट की बसों में यात्रियों की संख्या बढ़ेगी, जिसे लेकर परिवहन विभाग ने अतिरिक्त बसें चलाने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। ऐसे ही लखनऊ से दिल्ली व मुंबई के विमान के किराये में भी वृद्धि शुरू हो गई है। हालांकि, अभी यह कम है, पर आने वाले दिनों में तेजी से इजाफा होगा।

छुट्टियां, यात्राएं, सहालग प्रभावित

दैनिक यात्री एसोसिएशन के अध्यक्ष एसएस उप्पल ने बताया कि गर्मी की छुट्टियों को लेकर जिन्होंने प्लान बनाया था, ट्रेनें निरस्त होने से उनके लिए मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। ऐसे ही सहालग के दौरान शादियों में आने-जाने वालों के लिए भी कंफर्म टिकटों की मारामारी हो गई है। अमरनाथ यात्रा के लिए जिन्होंने टिकट बुक कराए हैं, उन्हें भी असुविधा हो
सकती हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: मिलावटी पेट्रोल से आपकी गाड़ी हो सकती है सील!

जनवाणी संवाददाता |लावड़: किसी भी वाहन को चलाने के...

Meerut News: बीसी लाइन में जर्जर सड़कें, गंदगी से मुख्य मार्ग ही हो गया बदरंग

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: आमतौर पर सैन्य क्षेत्र को लेकर...
spot_imgspot_img