जनवाणी ब्यूरो |
उत्तराखंड: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित गौरीकुंड क्षेत्र में रविवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। केदारनाथ धाम से गुप्तकाशी की ओर जा रहा एक हेलिकॉप्टर रास्ते में क्रैश हो गया। हादसा सुबह लगभग 5:30 बजे हुआ, जिसमें हेलिकॉप्टर में सवार सभी 7 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक 23 महीने की मासूम बच्ची भी शामिल है।
हादसे के बाद मौके पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई हैं। प्रशासन ने अगले आदेश तक हेलिकॉप्टर सेवाओं को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है।
मौसम बना हादसे की वजह
बताया जा रहा है कि आर्यन एविएशन कंपनी का यह हेलिकॉप्टर खराब मौसम की चपेट में आ गया और गौरी माई खर्क के ऊपर जंगल में क्रैश हो गया। हेलिकॉप्टर नोडल अधिकारी राहुल चौबे और जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने हादसे की पुष्टि की है। घटना की जानकारी सबसे पहले गौरीकुंड के ऊपर घास काट रही नेपाली मूल की महिलाओं ने दी।
मृतकों की पहचान
विक्रम सिंह रावत (46) – निवासी ग्राम रांसी, तहसील ऊखीमठ, जिला रुद्रप्रयाग। बीकेटीसी कर्मचारी।
इस दर्दनाक हादसे में जिन लोगों की जान गई है, उनकी पहचान इस प्रकार हुई है:
विनोद देवी (66) – निवासी सिविल लाइन-2, बिजनौर, उत्तर प्रदेश।
तुस्ती सिंह (19) – निवासी सिविल लाइन-2, बिजनौर, उत्तर प्रदेश।
राजकुमार सुरेश जायसवाल (41) – निवासी वाणी, नंदेपेरा रोड, सैन मंदिर, महाराष्ट्र।
शारदा राजकुमार जायसवाल (35) – निवासी वाणी, नंदेपेरा रोड, सैन मंदिर, महाराष्ट्र।
काशी (23 महीने की बच्ची) – निवासी वाणी, नंदेपेरा रोड, सैन मंदिर, महाराष्ट्र।
कैप्टन राजीव – पायलट, निवासी राजस्थान। (आर्यन एविएशन)
सूत्रों के अनुसार, हादसे में सभी शव बुरी तरह जल चुके हैं, जिससे पहचान में भी कठिनाई आ रही है।
मुख्यमंत्री ने जताया शोक
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, “जनपद रुद्रप्रयाग में हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है।