Thursday, July 3, 2025
- Advertisement -

सड़क की गुणवत्ता की जांच को पंहुची टीम

  • सड़क में लगाई गई सामग्री का मौके पर की जांच

जनवाणी संवाददाता  |

शाहपुर: प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत शाहपुर से सिसौली तक लगभग 13.15 किमी तक बनने वाली सड़क में लगाई गई सामग्री मानक के अनुरूप ना लगाने की शिकायत पर आज यूपीआरआरडीए के स्टेट जॉइंट मैनेजर ब्रिजेश कुमार की अध्यक्षता में ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अभियंताओं व जेई ने मौके पर पँहुच सड़क में लगाई गई सामग्री की गहनता से जांच की। इस दौरान सेकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।

साप्ताहिक राशिफल | Weekly Horoscope | 22 May To 28 May 2022 | आपके सितारे क्या कहते है

https://www.easyhindityping.com/hindi-to-english-translation

क्षेत्रीय सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान ने ग्रामीण विकास मंत्रालय से शाहपुर से सिसौली तक 687. 93 लाख रुपये की लागत से लगभग 13.15 किमी लंबी सड़क स्वीकृत कराई गई थी। सड़क निर्माण का ठेका विभाग द्वारा चौधरी कंस्ट्रक्शन बड़ौत जिला बागपत को दिया गया था।

सड़क निर्माण अभी तक अधूरा पड़ा हुआ है। जबकि इसकी पूर्ण अवधि बीत जाने के कारण सड़क ठेकेदार पर 68 लाख की पेनल्टी भी लग चुकी है। वार्ड 26 के जिला पंचायत सदस्य विजय चौधरी ने सड़क निर्माण में मानक के अनुरूप सामग्री ना लगाए जाने की शिकायत ग्रामीण विकास मंत्रालय को की।

जिस पर कार्रवाई करते हुए ग्रामीण विकास मंत्रालय ने यूपीआरआर डीए के स्टेट ज्वाइंट मैनेजर बृजेश कुमार की अध्यक्षता में ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अभियंताओं की टीम ने बुधवार को शाहपुर सिसौली मार्ग का भौतिक निरीक्षण किया। इस मौके पर टीम ने जगह जगह पर सड़क से लिये गए नमूनों लेकर सड़क में लगाई गई सामग्री की जांच की।

ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के जेई फतेहचंद ने बताया कि समयावधि में सड़क निर्माण कार्य पूरा ना होने के कारण ठेकेदार पर 68 लाख रुपये की पेनेल्टी भी लग चुकी है।

स्टेट ज्वाइंट कमिश्नर बृजेश कुमार ने बताया कि शाहपुर से सिसौली तक बनने वाली सड़क के जगह जगह से नमूने लेकर जांच हेतु आईआईटी रुड़की भेजी गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ग्रामीण विकास मंत्रालय को सौंप देंगे। आगे की कार्रवाई उच्चाधिकारियों के निर्देश पर अमल में लाई जाएगी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: मिलावटी पेट्रोल से आपकी गाड़ी हो सकती है सील!

जनवाणी संवाददाता |लावड़: किसी भी वाहन को चलाने के...

Meerut News: बीसी लाइन में जर्जर सड़कें, गंदगी से मुख्य मार्ग ही हो गया बदरंग

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: आमतौर पर सैन्य क्षेत्र को लेकर...
spot_imgspot_img