जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में आग लगने का मामला सामने आया है। आग लगने से अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंच गई हैं।
जानकारी के अनुसार सफदरजंग अस्पताल में मामूली आग लगी थी जो अस्पताल के स्टाफ ने दमकल की गाड़ियों के पहुंचने से पहले ही काबू कर ली थी। दमकल विभाग ने बताया कि यहां एक एलीवेटर के स्टेबलाइजर में आग लगी थी, जिस पर समय रहते काबू पा लिया गया। यहां सुबह करीब 8.45 बजे आग लगी थी।
Delhi | An incident of fire has been reported in Delhi's Safdarjung hospital, fire tenders rushed to the spot
Details awaited.
— ANI (@ANI) May 27, 2022
दूसरी घटना
सफदरजंग अस्पताल के अलावा आज दिल्ली में गुरु अंगद नगर पूर्व के पास स्थित मक्कड़ सुपर स्पेशयलिटी अस्पताल में भी आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची। अग्निशमन विभाग का कहना है कि अब आग पर काबू पा लिया गया है।
दोनों घटनाओं में कोई हताहत नहीं
दिल्ली के दोनों अस्पतालों में लगी आग की घटनाओं में राहत की बात ये रही कि कोई हताहत नहीं हुआ है और न ही कोई बहुत नुकसान की खबर सामने आई है। समय रहते ही दोनों जगहों की आग पर काबू पा लिया गया।