डिजिटल फीचर डेस्क |
बॉक्स ऑफिस पर हाल ही में रिलीज़ हुई कुछ फिल्मों के पहले हफ्ते में ही उनके फ्लॉप होने के करण थिएटर मालिकों ने फिल्म के शोज कैंसिल कर दिए| जिस लिस्ट में कंगना रनौत, रणवीर सिंह जैसे और भी सुपरस्टार मौजूद हैं|
हाल ही में थिएटर में कंगना रनौत की फिल्म धाकड़ और इससे पहले रणवीर सिंह की फिल्म जयेशभाई जोरदार थिएटर में जब रिलीज़ हुई तो पहले हफ्ते में ही फ्लॉप हो गयी।
पिछले कुछ महीनो में इस सभी फिल्मो का थियेटर्स पर बुरा हाल देखकर थियेटर्स मालिकों ने फिल्म के शोज कैंसिल करने शुरू कर दिए हैं।
थिएटर में रिलीज़ होने पर हफ्ते भर के बाद ही फ्लॉप लिस्ट में शामिल है ये फिल्मे:
धाकड़
कंगना रनौत और अर्जुन रामपाल की फिल्म धाकड़ बुरी तरह थिएटर पर फ्लॉप हो गयी है। किसी ने सोचा भी नहीं होगा इस फिल्म का इतना बुरा प्रदर्शन होगा। फिल्म ने अब तक थियेटर्स से कुल 2.58 करोड़ रुपये ही कमाए हैं।
जयेशभाई जोरदार
कुछ ऐसा ही हाल रणवीर सिंह और शालिनी पांडे स्टारर फिल्म जयेशभाई जोरदार का भी रहा। जहां बहुत कम मात्रा में दर्शक यह फिल्म देखने पहुंचे थे जिसके वजह से हफ्ते भर के बाद ही थिएटर मालिकों को इस फिल्म के शोज कैंसिल करने पड़े।
बच्चन पांडे
83
रिलीज़ होने से पहले जहाँ इन फिल्मो का काफी बोलबाला था वही रिलीज़ होने के बाद इन फिल्मो ने दर्शको को काफी निराश किया है।