जनवाणी संवाददाता |
बिजनौर:कोतवाली देहात गुरुवार को पुलिस अधीक्षक बिजनौर डा. धर्मवीर सिंह ने थाना क्षेत्र के गांव बरूकी में नवनिर्मित चामुंडा देवी पुलिस चौकी का फीता काटकर जनता को समर्पित की। उक्त पुलिस चौकी से लगभग 21 गांव के लोगों को पुलिस सहायता की दृष्टि से लाभ मिलेगा। थाने से लगभग 12 किलोमीटर दूरी होने के कारण लोगों को पुलिस सहायता पाने के लिए आने जाने में भारी समस्या का सामना करना पड़ता था।
पुलिस चौकी बनने से क्षेत्रीय लोगों को पुलिस सहायता मिलने में समय की बचत होगी। डा. धर्मवीर सिंह ने नवनिर्मित चौकी में वृक्षारोपण कर लोगों को पर्यावरण के विषय में जागरूक किया तथा लोगों से अधिक से अधिक पेड़ लगाने की बात कही।