Friday, January 24, 2025
- Advertisement -

दो दिन में साफ किए जाएं नाले, प्रभारी बनाए

  • संबंधित अधिकारियों को तीनों नालों की सफाई को दिया एक दिन का समय

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: नगरायुक्त ने नालों की सफाई को लेकर पूरा अमला लगा दिया है। उन्होंने शहर के तीन बड़े नालों को दो दिन में साफ करने के निर्देश दिये हैं। जिस पर मंगलवार सुबह से ही कार्य शुरू हो गया। ओडियन नाला, आबू नाला समेत बड़े नालों की सफाई का कार्य शुरू कराने के निर्देश दिए और दो दिनों में कार्य खत्म करने को कहा।

03 12

बरसात का समय नजदीक है, ऐसे में हर बार शहर में जलभराव की समस्या बनी रहती है। नगरायुक्त अमित पाल शर्मा ने इसे बड़ी समस्या मानते हुए शहर के कई नालों का निरीक्षण सोमवार को ही कर लिया था। जिसके चलते उन्होंने मंगलवार को संबंधित अधिकारियों को शहर के तीन बड़े नाले, ओडियन नाले, आबूनाले के दोनों भाग को साफ करने के निर्देश जारी किये और कहा कि सभी मशीनें और कर्मचारियों को इन तीन नालों की सफाई में लगाया जाए। इसके लिये उन्होंने प्रभारी भी नियुक्त किये जो सफाई कार्यों की देखरेख कर स्थिति सुनिश्चित कराएंगे और रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।

अवैध कब्जे हटाकर भी होगी नाला सफाई

नालों के ऊपर जहां भी कब्जा हो उसे तत्काल प्रभाव से हटाया जाए। नालों की सफाई में कोई रुकावट न आए। यहां बता दे कि शहर में कई जगह ऐसी हैं जहां नाले के ऊपर जाल आदि डालकर कब्जा किया हुआ है। उन्होंने सभी कब्जों को हटाते हुए जल्द से जल्द सफाई कराने के निर्देश दिए।

नगरायुक्त ने किया पंपिंग स्टेशन का निरीक्षण

नगरायुक्त अमित पाल शर्मा ने मंगलवार को मोहनपुरी स्थित पंपिंग स्टेशन का निरीक्षण किया। जहां सबकुछ ठीक पाया गया। यहां बता दें कि पंपिंग स्टेशन से सीवरेज के पानी को मोटर के जरिए खींचकर नालों और एसटीपी तक पहुंचाया जाता है। शहर में नो जगहों पर पंपिंग स्टेशन हैं जिसमें मुख्य सीवेज जोनल स्टेशन हापुड़ रोड, छिपी टैंक, इंद्र नगर, मोहनपुरी, न्यू तहसील, शास्त्रीनगर सीवेज स्टेशन, तेजगढ़ी, माधवपुरम और विकासपुरी में सीवेज जोनल स्टेशन हैं।

यहां बता दें कि इनमें से दो जगहों को रिनोवेशन का कार्य किया जाना है जिनमें माधवपुरम और कमेला रोड का पंपिंग स्टेशन है। मंगलवार को इन सभी पंपिंग स्टेशनों की स्थिति को जानने के लिये नगरायुक्त अमित पाल शर्मा ने जल प्रबंधक कुमार गौरव के साथ मोहनपुरी पंपिंग स्टेशन का निरीक्षण किया। जहां सबकुछ ठीक पाया गया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Rajpal Yadav Father Passed Away: अभिनेता राजपाल यादव के पिता का हुआ निधन, 75 वर्ष की आयु में ली आखिरी सांस

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Tech News: Samsung ने जारी किया XR Headset का टीजर, गैलेक्सी S25 सीरीज की हुई लॉन्चिंग, जानें क्या है खास?

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img