Saturday, January 11, 2025
- Advertisement -

दबथुवा गांव का लाल तरुण चौधरी बना फाइटर पायलट

हैदराबाद में फाइनल पासिंग आउट परेड में ली शपथ                                   

संवाददाता |

सरधना: मेरठ जनपद की तहसील सरधना क्षेत्र के गांव दबथुवा का लाल तरुण चौधरी ने फाइटर पायलट बनकर न केवल जनपद और प्रदेश का नाम रोशन किया है, बल्कि अपने बाबा और मां-बाप का भी सपना पूरा किया है।

तरुण चौधरी मूलरूप से गांव दबथुवा की पंघाल पट्टी के निवासी हैं। लंबे समय से उनका परिवार मेरठ शहर के डिफेंस एन्कलेव कालोनी मे रहता है। तरुण के चाचा मनोज चौधरी ने मीडिया को बताया की तरूण ने कठिन परिश्रम और लगन से यूपीएससी एनडीए की परीक्षा उत्तीर्ण की। हैदराबाद में शनिवार को फाइनल पासिंग आउट परेड पूरी कर शपथ ग्रहण की। तरुण चौधरी के बाबा स्व़ सरजीत सिंह एवं स्व़ बलजोर सिंह का सपना था कि तरुण एक दिन बड़ा अफसर बने।

शपथ समारोह में तरुण को अपना आशीर्वाद देने के लिए उसकी दादी व नानी भी हैदराबाद पहुंचीं। तरुण चौधरी ने फाइटर पायलेट बनकर न केवल अपने माता-पिता बल्कि गुरुजनों एवं प्रदेशवासियों का नाम भी रोशन किया है।
बता दें, तरुण चौधरी दयावती मोदी एकेडमी, मोदीपुरम से पासआउट है। तरुण के पिता ओमवीर सिंह ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े हुए हैं और माता गीता चौधरी हाउसवाइफ हैं।

तरुण प्रारंभ से ही कठोर परिश्रमी रहा है। पहले तरुण का चयन एनआईटी जलंधर मे हुआ था लेकिन देश सेवा की चाहत रखने वाले तरूण ने एक साल बाद ड्रापआउट करके परीक्षा पास करके एनडीए ज्वाइन किया। तरुण ने पुणे में तीन साल की ट्रेनिंग पूर्ण करके हैदराबाद में एक साल फाइटर पायलट की ट्रेनिंग पूरी की। इसके पश्चात अब उनका चयन फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर हुआ है। तरुण को फोन पर बधाई देने के लिए उनके मित्रगण एव रिश्तेदारों का तांता लगा हुआ है। दूसरी ओर, तरुण ने अपनी कामयाबी का श्रय अपने परिवार समेत सभी गुरुजनों को दिया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

एमपीएस ग्रुप के अध्यक्ष ताराचंद शास्त्री का निधन, लोकसभा का लड़ चुके थे चुनाव

जनवाणी संवाददाता | मेरठ: आज शुक्रवार की सुबह मेरठ पब्लिक...

TRP List: टीआरपी लिस्ट में इन शोज ने बनाई टॉप 5 में जगह, अनुपमा की डूबी नैया

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आका हार्दिक स्वागत...

Mahakumbh 2025: कब है महाकुंभ 2025 का पहला शाही स्नान,यहां जाने..

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img