- जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली से घायल हुआ सिकंदर
जनवाणी संवाददाता |
गंगोह: पुलिस एवं क्राइम ब्रांच की टीम ने मुठभेड़ के बाद पचीस हजार के इनामी कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की गोली से घायल बदमाश पर विभिन्न थानों में 17 मुकदमे दर्ज हैं। बदमाश अनेक मामलों में वांछित था।
मंगलवार की रात सीओ चंद्रपाल शर्मा, कोतवाली प्रभारी जसवीर सिंह व क्राइम ब्रांच इंचार्ज मुबारिक हसन रिजवी अपनी टीम के साथ संदिग्ध व्यक्तियों की धरपकड़ के लिए चेकिंग अभियान चला रहे थे। जब पुलिस टीम धलापडा चौकी से संबंधित गांव चकवाली के जंगल में पहुंची तो उन्हें बाइक पर एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। पुलिस को आता देख बदमाश ने पुलिस पर गोली चला दी।
पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग कर दी। पुलिस की गोली बदमाश की टांग में लगते ही वह गिर पड़ा। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने बदमाश को पकड़ लिया। बदमाश के पास से एक तमंचा, तीन कारतूस, एक पल्सर बाइक बिना नंबर चोरी की बरामद की गई है। पकड़ा गया बदमाश सिकंदर उर्फ ओमप्रकाश उर्फ प्रकाश उर्फ काला पुत्र भीम सिंह उर्फ काला उर्फ रामदिया निवासी रसूलपुर कला थाना कुंजपुरा जनपद करनाल हरियाणा हाल निवासी ग्राम खोजकी पुर रामपुर मोड़ थाना महसनगर जनपद अंबाला हरियाणा निवासी बताया गया है।
बदमाश पर गंगोह समेत विभिन्न थानों में 17 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। उक्त बदमाश अनेक मामलों वांछित चल रहा था। बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।