Wednesday, January 15, 2025
- Advertisement -

नकली हार्पिक बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

  • दर्जनों उपकरण भी किए बरमाद, नक्कालों में मचा हड़कंप

जनवाणी संवाददाता |

छुटमलपुर: थाना फतेहपुर पुलिस ने नामी कंपनियों के फर्जी उत्पाद बनाने वाली फैक्ट्री का भंडफोड़ किया है। पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में नकली उत्पाद व खाली बोतल स्टीकर आदि बरामद किए हैं। दोनों आरोपी शर्मा प्रोविजन स्टोर के नाम से दुकान संचालित करते थे तथा नामी कंपनियों के नकली उत्पाद ग्राहकों को बेचते थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

बताया गया है कि थाना फतेहपुर पुलिस व सहारनपुर पुलिस ने शर्मा प्रोविजनल स्टोर हलवाना रोड छुटमलपुर पर छापामारी कर नामी कंपनियों के नकली उत्पाद व खाली बोतल बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से नकली टाटा चाय, गुलाब जल, हेयर आॅयल (पैराशूट/जैसमिन), हार्पिक, खाली बोतल व स्टीकर आदि बरामद किए हैं। पकड़े गए आरोपियों के नाम श्रीकांत शर्मा पुत्र राकेश शर्मा, राकेश शर्मा पुत्र चन्दकिरण शर्मा है।

पुलिस ने मौके से नकली हार्पिक 1150 बोतल भरा हुआ, 250 एमएल नकली हार्पिक की 1150 बोतल, हार्पिक बोतल के लाल रंग के 2000 ढक्कन, हार्पिक बोतल के 1500 सफेद ढक्कन, हार्पिक बोतल के 7500 स्टीकर, टाटा प्रीमियम टी के सौ ग्राम के 1650 भरे हुए पैकेट, टाटा प्रीमियम टी 250 ग्राम के 1210 भरे पैकेट, टाटा प्रीमियम टी 100 ग्राम के 1500 खाली पैकेट,टाटा प्रीमियम टी 250 ग्राम के1300 खाली पैकेट,मैरिक जैस्मिन हेयर आयल रैपर 200 एमएल के 4200 स्टीकर,मैरिको जैस्मिन हेयर आयल रैपर 90 एमएल के 19000 स्टीकर, मैरिको जैस्मिन हेयर आॅयल 200 एमएल की 940 खाली बोतल, मैरिको जैस्मिन हेयर आॅयल 90 एमएल की 3200 खाली बोतल, मैरिको जैस्मिन हेयर आयल 90 एमएल की 1860 भरी बोतल, दिव्य गुलाब जल की 100 एमएल की 2750 भरी बोतल, 16. गुलाबी रंग के 1700 ढक्कन, 100 एमएल की 2000 खाली बोतल बरामद की है।

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कापीराइट उल्घंन सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

आधुनिक जीवनशैली की देन है मधुमेह

अनूप मिश्रा आमतौर पर देखा गया है कि मधुमेह एक...

Latest Job: रेलवे में निकली बंपर भर्ती,ये उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन, जानें पूरी डिटेल्स

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

सत्कर्म

एक संत जन्म से अंधे थे। उनका नित्य का...
spot_imgspot_img