- एक जुलाई से टोल से गुजरने वाले लोकल के लोगों को भी देना होगा बढ़ा हुआ टोल टैक्स
जनवाणी संवाददाता |
मोदीपुरम: एनएच-58 से गुजरने वाले लोगों के लिए बेहद खराब खबर है। क्योकि एक जुलाई से फिर टोल के दामों में वृद्धि होगी। जिसके चलते इस हाइवे से गुजरकर चार धाम की यात्रा करने वाले यात्रियों को भी बेहद परेशानी होगी। क्योंकि हर वर्ष टोल पर दामों में वृद्धि हो रही है। जिससे लोगों की जेब ढीली हो रही है।
टोल में वृद्धि होने के कारण जहां आम जनमानस को परेशानी होनी है। वहीं, धार्मिक यात्रा करने वालों की भी जेब ढीली होगी। हालांकि टोल प्लाजा द्वारा हर साल लोकल के लोगों के वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं हो रही थी, लेकिन इस बार लोकल के लोगों के लिए भी पांच रुपये की बढ़ोतरी हो गई है।
उधर, केंद्र भूतल परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने कहा है कि दो टोल के बीच में 60 किमी का अंतर होना अनिवार्य है, लेकिन दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे और सिवाया टोल के बीच की दूरी करीब 10 किमी है। फिर टोल का बोझ आमजनता को क्यों दिया जा रहा है?
परतापुर से लेकर रामपुर तिराहे तक हाइवे का सफर 78 किमी है। इस बार हाइवे से गुजरने वाले लोगों क ो और भार झेलना पड़ेगा। क्योंकि एनएचएआई द्वारा इस बार जहां लोकल के दाम में पांच रुपये की वृद्धि हुई है। वहीं, अन्य वाहनों के दामों में भी बढ़ोतरी की गई है। मेरठ से दिल्ली तक का सफर तय करने वाले लोग दिल्ली हाइवे पर 155 रुपये देकर गुजरते हैं, लेकिन एनएच-58 स्थित सिवाया टोल पर गुजरने के लिए जेब का भार और भी ढीला करनी होगी।
अगर देखा जाए तो इस बार दामों में बढ़ोतरी होने के कारण लोगों के चेहरे पर सिकन देखने को मिलेगी। टोल प्लाजा के महाप्रबंधक प्रदीप चौधरी का कहना है कि इस बार टोल के दामों में बढ़ोतरी हुई है। लोकल के लिए भी पांच रुपये की बढ़ोतरी हुई है। एनएचएआई द्वारा गुरुवार को सूची जारी की गई। मेरठ से हरिद्वार तक कई टोल लगते हैं। जिसके चलते चार धाम की यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं की जेब ढीली हो रही है। बड़ा पैसा टोल में ही श्रद्धालुओं का खर्च हो रहा है।
वाहन दाम पहले दाम अब (रुपये)
कार/जीप/वैन 95 110
हल्के वाणिज्य वाहन 165 190
बस ट्रक 335 385
बड़े वाणिज्य वाहन 540 620
लोकल के वाहनों क ा टैक्स
वाहन पहले दाम अब दाम (रुपये)
कार 20 25
टैक्सी 45 55
हल्के वाणिज्य वाहन 80 95
बस ट्रक 165 190
बड़े वाणिज्य वाहन 270 310