Sunday, July 20, 2025
- Advertisement -

लिसाड़ी गेट बिजली चोरी में ‘किंग’!

  • पावर कॉरपोरेशन को लग रही राजस्व की चपत

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: शहर का लिसाड़ी गेट इलाका जहां क्राइम कंट्रोल में सबसे बड़ी बाधा बना हुआ है। वहीं, बिजली चोरी भी यहां सबसे अधिक हो रही है। विद्युत विभाग के अधिकारी लाख कोशिशों के बावजूद यहां बिजली चोरी रोकने में नाकाम साबित हो रहे हैं। बताते चलें कि गत दिनों पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के आंकड़ों के अनुसार लिसाड़ी गेट इलाका पूरे क्षेत्र में बिजली चोरी का किंग है।

बिजली विभाग की विजिलेंस टीमें हालांकि अक्सर यहां कार्रवाई करती हैं, लेकिन अधिकतर क्षेत्र की ‘क्रिमिनल छवि’ के चलते वो खुलकर यहां काम करने से भी कतराती हैं और इसका सीधा असर विभागीय राजस्व पर पड़ता है। गौरतलब है कि बिजली चोरी की समस्या बिजली विभाग का सबसे बड़ा सिरदर्द है और इसी सिरदर्दी से निजात पाने के लिए ही विभाग ने काफी समय पूर्व करोड़ों रुपये खर्च करके एबीसी केबल बिजली लाइनों पर डाले थे, लेकिन विभाग की यह योजना कम से कम यहां परवान नहीं चढ़ पा रही है।

35 3

हालांकि सरकार मेरठ सहित प्रदेश के अन्य शहरों में भरपूर बिजली देने के लिए कटिबद्ध है जिसके लिए उसने विभिन्न योजनाएं भी शुरू की हैं, जिसमें सरकार की उदय योजना भी प्रमुख है। बिजली राज्य मंत्री भी मेरठ से होने के बावजूद लिसाड़ी गेट इलाके में बिजली चोरी पर रोक नहीं लग पा रही है जो अपने आप में सवाल खड़े कर रहा है।

यहां यह भी उल्लेखनीय है कि सूरज छिपते ही यहां ‘कटिया कनेक्शन’ की बाढ़ आ जाती है। फिर भी विभागीय अधिकारी मौन हैं। हालांकि एक दिन पूर्व ही थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के अहमद नगर इलाके में बिजली विभाग के अधिकारियों ने पुलिस को साथ लेकर रेड की थी। इस इलाके के कई उपभोक्ताओं पर बिजली विभाग का बकाया था तो कई पर बिजली चोरी का आरोप था।

पश्चिमांचल के बिजली उपभोक्ताओं को राहत

बिजली का बिल समय पर न भरने वालों को बड़ी राहत दी गई है। पहले से चल रही एकमुश्त योजना की तिथि सरकार ने बढ़ा दी है। अब उपभोक्ता इस योजना का लाभ 15 जुलाई तक उठा सकते हैं। पूर्व में इस योजना के लिए अन्तिम तिथि 30 जून थी जिसे आगे बढ़ाने के लिए उपभोक्ता लगातार मांग कर रहे थे।

विभागीय सूत्रों के अनुसार इस योजना से जहां उपभोक्ता लाभ उठा रहे थे वहीं विभाग की जेब भी भारी हो रही थी। इन्ही सब को देखते हुए इस तिथि को 15 दिन के लिए बढ़ा दिया गया है।

पश्चिमांचल के इन शहरों के उपभोक्ता होंगे लाभान्वित

  1. मेरठ, अमरोहा, हापुड़, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, मुजफ्फरनगर, शामली, बागपत, रामपुर, मुरादाबाद, बुलन्दशहर इत्यादि।

उपभोक्ताओं को यह होगा लाभ

यदि किसी उपभोक्ता का बिल लम्बा चौड़ा है और उसने जमा भी नहीं कराया है तो ऐसे उपभोक्ता इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। इसके तहत उपभोक्ता को 100 प्रतिशत सरचार्ज में छूट दी जाएगी। इसके अलावा वो अपनी शेष राशि का भुगतान भी मासिक किश्तों में कर सकता है।

ऐसे कर सकते हैं आवेदन

विभगीय अधिकारियों के अनुसार जो उपभोक्ता इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो वो बिजली विभाग की वेबसाइट पर आॅनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ता विद्युत सखी के माध्यम से बिजली बिल जमा करा सकते हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Dipika Kakar: लीवर सर्जरी के बाद अब दीपिका कक्कड़ ने करवाया ब्रेस्ट कैंसर टेस्ट, जानिए क्यों

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक​ स्वागत...

Sports News: 100वें Test में Mitchell Starcs का धमाका, टेस्ट Cricket में रचा नया इतिहास

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Dheeraj Kumar Death: ‘ओम नमः शिवाय’, ‘अदालत’ के निर्माता धीरज कुमार का निधन, इंडस्ट्री में शोक

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Nimisha Priya की फांसी पर यमन में लगी रोक, भारत और मुस्लिम नेताओं की पहल लाई राहत

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की...
spot_imgspot_img