Saturday, June 28, 2025
- Advertisement -

अन्नू के मेडल पर बहादरपुर में दिवाली, जश्न में झूमी क्रांतिधरा

  • अन्नू रानी के घर लगी बधाई देने वालों की भीड़, परिवार में जश्न का माहौल

जनवाणी संवाददाता |

सरधना: बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में अन्नू रानी ने कांस्य पदक जीता तो खेल मैदान से लेकर देश और मेरठ जश्न में डूब गया। अन्नू के घर दिवाली जैसा माहौल हो गया। ढोल नगाड़ों के साथ मिठाई बांटने का दौर शुरू हुआ। अन्नू के परिवार को बधाई देने वालों की देर रात तक भीड़ लगी रही। अन्नू के परिजन व गांव के लोग इस उपलब्धि पर फूले नहीं समा रहे थे। पूरे गांव का कहना था कि उन्हें अन्नू रानी भी बहुत गर्व है।

05 7

कॉमनवेल्थ गेम्स में अन्नू रानी का खेल करीब चार बजे होना था। उससे पहले अन्नू रानी के घर लोगों की भीड़ जमा हो चुकी थी। समय आया तो परिवार ने ग्रामीणों के साथ मिलकर अन्नू रानी का गेम देखा। अन्नू रानी ने तीसरे प्रयास में 60 मीटर भाला फेंककर कांस्य पदक देश के नाम किया तो पूरा घर खुशी से शोर से गूंज उठा। मीडिया के साथ तमाम लोगों की भीड़ अन्नू के घर पहुंच गई।

07 7

देर रात तक अन्नू के परिवार को बधाई देने वालों का तांता उनके घर लगा रहा। बहादरपुर के साथ ही पूरे क्षेत्र के लोगों का यही कहना था कि उन्हें अन्नू रानी पर गर्व है। जिसने देश का मान बढ़ाया है। अन्नू रानी के पिता अमरपाल सिंह भी इस ऐतिहासिक घड़ी पर भावुक हो उठे और कहने लगे कि भगवान सभी को ऐसी बेटी दे जो अपने माता-पिता का सिर गर्व से ऊंचा कर दे। पूरे कॅरियर में अन्नू के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले भाई उपेंद्र सिंह भी इस गोर्वांवित घड़ी में भावुक होते नजर आए।

परिवार को था पूरा विश्वास

अन्नू रानी के परिवार को पूरा विश्वास था कि इस बार वह कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जरूर जीतकर लौटेगी। अन्नू के पिता अमरपाल कहते हैं कि पूरा परिवार और गांव भगवान से प्रार्थना कर रहा था और सभी को विश्वास था कि अन्नू मेडल जीतेगी। सभी की दुआ अन्नू रानी के काम आई। देश की जनता की दुआ से ही आज अन्नू मेडल जीत सकी है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

बॉलीवुड में पहचान बना रहीं साउथ एक्ट्रेस

सुभाष शिरढोनकरपिछले कुछ वक्त से साउथ सिनेमा की अनेक...

बाइस साल बाद बड़े पर्दे पर लौटीं राखी गुलजार

मशहूर एक्ट्रेस राखी गुलजार मां-बेटे के रिश्ते और कामकाजी...

Shefali Jariwala: एक अनजान युवक बाइक से आया और….वॉचमैन ने बताया उस रात का सच

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

प्रोडक्शन में भी हाथ आजमाएंगी गीता बसरा

अपनी एक्टिंग से फैंस को इंप्रेस करने के बाद...
spot_imgspot_img