- लिसाड़ी गेट के लक्खीपुरा का है मामला, नहीं हो सकी शव की शिनाख्त
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के लक्खीपुरा में सुबह के वक्त एक युवती की सिर कटी लाश मिलने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलने थाना पुलिस और सीओ कोतवाली मौके पर पहुंचे। मौके पर डॉग स्क्वाड और फोरेंसिक टीम भी पहुंची और घटना की जांच पड़ताल की।
शुक्रवार सुबह करीब सात बजे लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के लक्खीपुरा गली नंबर-28 कु म्हारों वाले कब्रिस्तान के बराबर वाली गली में स्थानीय लोगो ने देखा कि किसी ने एक लाश को कपड़े की गठरी में बांधकर सड़क पर डाल दिया था। लोगों ने देखा कि कपड़े की गठरी खून से सनी है तो उन्होंने तत्काल 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी।
लाश मिलने की सूचना पर थाना लिसाड़ी गेट इंस्पेक्टर और सीओ कोतवाली अरविन्द चौरासिया मौके पर पहुंचे। पुलिस ने देखा कि युवती की लाश का सिर गायब था। युवती के शरीर पर काले रंग का एक ट्राउजर और प्रिंट का कुर्ता मिला है। युवती की उम्र लगभग 22 वर्ष के आसपास रही होगी।
पुलिस को लाश के बराबर में एक फल की टेÑ भी पड़ी हुई मिली। सिर कटी लाश मिलने की जानकारी जैसे ही आसपास के क्षेत्र के लोगों को लगी तो वहां हड़कंप मच गया। लाश मिलने पर आसपास के तमाम लोग वहां जमा हो गये। पुलिस ने स्थानीय लोगों से युवती की शिनाख्त का प्रयास किया।
पुलिस ने गली के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से शिनाख्त का प्रयास किया। पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल के लिए डॉग स्क्वाड और फोरेंसिक टीम को भी बुलाया। जांचपड़ताल के बाद पुलिस ने शव को मेडिकल मोर्चरी भिजवा दिया।
हत्यारे ने बड़े शातिराना अंदाज में सिर किया गायब
युवती की सिर कटी लाश मिलने पर उसके शरीर कपड़ों पर ताजा खून मिलने से यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि हत्या दो घंटे पहले ही की गई थी। लाश देखने से प्रतीत होता है कि हत्या करने वाला आसपास लिसाड़ी गेट क्षेत्र का ही हो।
हत्यारे को इस बात की भी जानकारी है कि अगर हत्या के बाद सिर को गायब कर दिया जाये तो शिनाख्त करने में पुलिस को मशक्कत करनी पडेÞगी। अगर लाश का सिर नहीं मिलता तो कोर्ट से वह आसानी से बच सकत है।
पूर्व में भी मिल चुकी हैं सिर कटी लाशें
पहले भी लिसाड़ी गेट क्षेत्र के सुहैल गार्डन सौ फीटा रोड पर एक युवती की लाश बंद बोरे में मिली थी। जिसमें उसके शव को 14 टुकड़ों में काटकर बोरे में बंदकर डाल दिया गया था। लिसाड़ी गेट के क्षेत्र समर गार्डन में भी इसी तरह सिर कटी युवक की एक लाश को डाला गया था। पुलिस आज तक इन सिरक टी लाश की शिनाख्त नहीं कर पाई है। अब ऐसी ही एक लाश शुक्रवार की सुबह लिसाड़ीगेट के लक्खीपुरा में मिली है। जिसका सिर गायब है।
युवती के शव की शिनाख्त करने की काफी कोशिश की है। जहां-जहां पर गुमशुदगी है क्रॉस चेक कराया है,
लेकिन अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। -विनीत भटनागर, एसपी सिटी
स्कूटी सवार को अज्ञात वाहन ने रौंदा, मौत
मेरठ: जानी थाना क्षेत्र भोला रोड पर स्कूटी सवार को अज्ञात वाहन ने रौंद डाला। स्कूटी सवार की मौके पर मौत हो गई। जानी थाना क्षेत्र भोला रोड स्थित पीपला इदरीशपुर के समीप बाबूगढ़ गांव सिंगरौली निवासी रामपाल पुत्र गंगाराम स्कूटी से रिश्तेदार के यहां आया था। शुक्रवार शाम सात बजे पीपला इदरीशपुर के बाहर अज्ञात वाहन ने स्कूटी में टक्कर मार दी।
जिससे रामपाल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरवाकर मोर्चरी भिजवा दिया। रामपाल के मामा शेखपुरी में रहते हैं। सूचना पर मौके पर पहुंचे और परिजनों को बुलाया। जिससे रामपाल के परिजनों में कोहराम मच गया।