अक्षय कुमार की कठपुतली 2 सितंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी। आपको बता दें कि इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा रकुलप्रीत सिंह भी नजर आने वाली हैं। अभिनेता अक्षय कुमार ने आज अपने फैंस को एक बड़ा सरप्राइज दिया है। अक्षय कुमार ने अचानक ही अपनी नई फिल्म की घोषणा उसके टीजर के साथ की है। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की इस फिल्म का नाम है कठपुतली। इसकी सबसे दिलचस्प बात यह है कि ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने के बजाए सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी। आज फिल्म कठपुतली का पहला टीजर सामने आया है और कल यानी 20 अगस्त को फिल्म का ट्रेलर जारी किया जाएगा।
क्या कठपुतली के इस खेल में विजयी होंगे अक्षय कुमार
अक्षय कुमार ने फिल्म कठपुतली का जो टीजर रिलीज किया है, उसे देखकर अंदाजा हो रहा है कि ये एक क्राइम थ्रिलर मूवी होगी। फिल्म से अक्षय कुमार के कुछ फोटो टीजर के रूप में रिलीज किए गए हैं। एक बार फिर से अक्षय कुमार पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आने वाले हैं, जो एक सीरियल किलर की तलाश में है। टीजर देखकर जाहिर होता है कि अक्षय कुमार एक शख्स को पकड़ने के लिए अपने साथियों के साथ उसकी तलाश में निकले हैं। अपने मिशन को पूरा करने के लिए वे अलग-अलग रणनीति अपनाते हैं। टीजर के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी गई है। यह फिल्म 2 सितंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी। आपको बता दें कि इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा रकुलप्रीत सिंह भी नजर आने वाली हैं। फिल्म कठपुतली के टीजर को जारी करते हुए अक्षय कुमार ने कैप्शन में लिखा है- ये खेल पावर का नहीं, माइंड का है। और इस माइंड गेम में आप और मैंङ्घ सब कठपुतली हैं। 2 सितंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है।
क्या सिनेमाघरों की रिलीज से डर गए हैं एक्टर?
अक्षय कुमार की इस आगामी फिल्म का टीजर तो दर्शकों को पसंद आया है, लेकिन एक सवाल ये भी खड़ा हो रहा है कि आखिर अक्षय ने ओटीटी प्लेटफॉर्म को क्यों चुना? क्या लगातार अपनी तीन फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद अक्षय कुमार सिनेमाघर की रिलीज से डर गए हैं? फिलहाल, इन सवालों के जवाब तो अक्षय कुमार ही दे पाएंगे, लेकिन लगता तो यही है कि सम्राट पृथ्वीराज, बच्चन पांडे और रक्षा बंधन जैसी फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद अभिनेता कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं।