Friday, July 4, 2025
- Advertisement -

संपूर्ण समाधान दिवस: बलरामपुर सदर सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न

  • शिकायतों का समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण करें अधिकारी: डीएम

जनवाणी ब्यूरो |

बलरामपुर: शासन की मंशानुरूप आमजनमानस की शिकायतों एवं समस्याओं के प्रभावी ढंग से निस्तारण हेतु संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जनपद के सभी तहसीलों में संपन्न हुआ।

तहसील बलरामपुर में जिलाधिकारी डा0 महेन्द्र कुमार ने संपूर्ण समाधान दिवस में सुनी फरियादियों की शिकायतें सम्बन्धित अधिकारियों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी विभागाध्यक्ष शिकायतों का निस्तारण स्वयं करें, इसकी निगरानी निरन्तर करते रहे।

उन्होंने कहा कि जमीनी विवाद, अवैध अतिक्रमण, नाली, चकरोट आदि मामलों में पुलिस एवं राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर जाकर विवाद का निस्तारण करें। सभी लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षकों को निर्देश दिया गया कि सरकारी जमीनों पर किसी भी प्रकार का अवैध अतिक्रमण न होने दे। केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का समस्त अधिकारी पात्र लाभार्थियों को लाभ अवश्य दिलाएं, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं की जायेगी।

संपूर्णसमाधान दिवस में जनता की समस्याओं को सुनते हुये जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर किसी भी प्रकार की शिकायत लम्बित न रहे, शासन एवं जनपद स्तर पर निरंतर इसकी निगरानी की जा रही है। शिकायत लम्बित होने पर सम्बन्धित अधिकारी की जिम्मेदारी सुनिश्चित करते हुये विभागीय कार्यवाही की जायेगी।

इस दौरान अधिशासी अभियन्ता विद्युत बालकृष्ण के अनुपस्थित होने पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुये एक दिवस का वेतन अग्रिम आदेश तक रोकते हुये स्पष्टीकरण तलब किया गया है।

संपूर्ण समाधान दिवस बलरामपुर में कुल 42 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से मौके पर 10 शिकायतों का निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों का तीन दिवस के भीतर संबंधित विभागों के अधिकारी स्थलीय सत्यापन करते हुए गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करेंगे।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना, एसडीएम राजेन्द्र बहादुर, तहसीलदार अरुण कुमार, सीएमओ डा0 सुशील कुमार, पीडी चन्द्र प्रकाश, डीपीआरओ नीलेश प्रताप सिंह, उप निदेशक कृषि डा0 प्रभाकर सिंह, जिला कृषि अधिकारी आर0पी0 राना, समाज कल्याण अधिकारी एम0पी0 सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चन्द्र, बीएसए कल्पना देवी, जिला कार्यक्रम अधिकारी निहारिका विश्वकर्मा, सीओ द्रिवेन्द कुमार, राधारमण व अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

तहसील तुलसीपुर में उप जिलाधिकारी मंगलेष दूबे की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ। संपूर्ण समाधान दिवस में 48 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से मौके पर 06 प्रार्थना पत्र का निस्तारण कर दिया गया, शेष शिकायतों का संबंधित विभाग के अधिकारी तीन दिवस के भीतर स्थलीय सत्यापन करते हुए निस्तारण सुनिश्चित करेंगे। इस अवसर पर सीओ कुॅवर प्रभात् सिंह, तहसीलदार प्रमेश कुमार व अन्य तहसील स्तरीय अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

तहसील उतरौला संपूर्ण समाधान दिवस तहसीलदार रामाश्रय की अध्यक्षता में संपन्न हुआ | इस दौरान अधिकारियों ने सुनी फरियादियों की शिकायतें। फरियादियों द्वारा 30 प्रार्थना पत्र दिये गये, जिसमें से मौके पर 05 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण कर दिया गया, शेष प्रार्थना पत्रों का निस्तारण संबंधित विभागों के अधिकारी स्थलीय सत्यापन करते हुए तीन दिवस के भीतर करना सुनिश्चित करेंगे। इस दौरान तहसीलदार रामआश्रय व अन्य तहसील स्तरीय अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Fatty Liver: फैटी लिवर की वजह बन रही आपकी ये रोज़मर्रा की आदतें, हो जाएं सतर्क

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Saharanpur News: सहारनपुर पुलिस ने फर्जी पुलिस वर्दी के साथ निलंबित पीआरडी जवान को किया गिरफ्तार

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: थाना देवबंद पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक...

UP Cabinet Meeting में 30 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, JPNIC संचालन अब LDA के जिम्मे

जनवाणी ब्यूरो |लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में...
spot_imgspot_img