- पुलिस ने तीन आरोपियों को मौके से दबोचा, पुलिस ने की आरोपियों से पूछताछ
- पुलिस को देख इलाके में मची अफरातफरी
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: देहलीगेट थानांतर्गत फिल्मीस्तान के पास पुलिस ने चोरी की गाड़ियों के टायर बदलते हुए पकड़ा। पुलिस को सूचना मिली थी कि फिल्मीस्तान के पास चोरी के टायर एक इनोवा में बदले जा रहा है। सूचना पर सीओ कोतवाली अरविन्द चौरसिया पहुंचे और टायरों के गोदाम के मालिक चांद से पूछताछ की।
पता चला कि इनोवा में टायर इसके द्वारा ही बदले जा रहे थे। राजस्थान नंबर की गाड़ी टायर बदलवाने के लिये आई थी। इस दौरान जैसे ही गाड़ी चांद के गोदाम के पास रुकी, तभी छोटा हाथी भरकर टायर आ गए और टायर बदलने शुरु कर दिये।पुलिस को देखकर कुछ लोग मौके से भाग गए, लेकिन पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया था। जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई।
दानिश कबाड़ी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मेरठ: लालकुर्ती पुलिस ने वांछित चल रहे कबाड़ी दानिश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया। वह कई महीनों से फरार चल रहा था। सदर पुलिस ने सोतीगंज में कबाड़ियों के पास से 52 गाड़ियों के इंजन बरामद किये थे।
जिनमें पुलिस ने 18 कबाड़ियों को नामजद कर मुकदमा पंजीक़ृत किया था।
मुकदमे की विवेचना लालकुर्ती पुलिस को दी गई थी। इससे पहले पुलिस 17 कबाड़ियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। गंज बाजार थाना सदर निवासी दानिश पुत्र शमशुददीन काफी समय से फरार चल रहा था। पुलिस ने दानिश को गिरफ्तार कर लिया।
आरपीएफ, क्राइम ब्रांच का छापा, माल बरामद
परतापुर: बाइपास स्थित श्रीराम पैलेस कालोनी में गुरुवार को आरपीएफ क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रूप से एक मकान पर छापे की कार्रवाई कर रेलवे की चोरी की गई लोहे की टाइवास के 85 पीस बरामद किए। बताया गया कि यह शिकायत दो माह से चल रही है। जांच की जा रही थी।
आरपीएफ क्राइम ब्रांच के सीओ संजीव शर्मा के नेतत्व में पुलिस ने परतापुर बाइपास स्थित श्रीराम पैलेस निवासी परमवीर के घर पर छापा मारा गया। जहां से पुलिस को रेलवे का चोरी किए गए लोहे के टाइवास के 85 पीस बरामद किए गए। सीओ ने बताया कि परमवीर को सीतापुर में रेलवे में तैनात प्वाइंटस मैन बताया गया, लेकिन सीतापुर में पता करने पर इसकी पुष्टि नहीं हो सकी।
बताया कि फोन पर परमवीर सही जवाब नहीं दे सका और उसकी पत्नी संजूरानी भी पुलिस को भ्रमित करती रही। छापे की कार्रवाई पांच घंटे चली। बताया गया कि दो माह पहले उक्त मामले की शिकायत एसएसपी से की गई थी। गुरुवार सवेरे एएसपी विवके यादव भी मौके पर पहुंचे। आरपीएफ सीओ का कहना है कि सामान बरामद कर लिया गया, जांच की जा रही है। जो सामान बरामद किया गया, वह रेलवे की फिस प्लेटों को कंबाईंड करने के काम आती हैं।
दहेज हत्या में वांछित पति सहित चार गिरफ्तार
मेरठ: लालकु र्ती पुलिस ने दहेज हत्या में वांछित चल रहे चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गुरुवार को सभी वांछितों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। जहां से कोर्ट ने सभी को जेल भेज दिया गया। गौरतलब है कि आठ फरवरी को लालकुर्ती कसेरुखेड़ा में मोहिनी की उसके ससुरालियों ने दहेज के लिए हत्या कर दी थी। मृतका के पिता उमेश शर्मा ने थाना लालकुर्ती में दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।
मुकदमे में पति पारस वर्मा, ससुर मनोज कुमार, देवर सागर वर्मा, सास गीता को नामजद किया गया था। सीओ ने केस की विवेचना के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के आदेश थाना लालकुर्ती को दिये थे। गुरुवार को पुलिस ने दहेज हत्या में वांछित मनोज, पारस वर्मा, सागर, गीता को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सभी को कोर्ट में पेश किया। जहां से कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया।