- एसपी सिटी ने की अपील: अफवाह पर न दें ध्यान और न किसी को पीटें
- स्कूलों के बाहर छुट्टी के वक्त पैरेंंटस की भीड बढ़ी
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: पूर्वी उत्तर प्रदेश में बच्चा चोरी की अफवाह ने कई बेकसूरों की जिंदगी जोखिम में डाल दी है। इसी तरह की अफवाह वेस्ट यूपी में भी फैलती जा रही है। लिसाड़ीगेट में एक मंदबुद्धि युवक को बच्चा चोर समझ कर पीटने और कुछ बच्चों की गुमशुदगी को लेकर अभिभावकों में इस कदर डर समा गया है कि वे अपने बच्चों को लेने स्कूल जा रहे हैं।
हालांकि एसपी सिटी पीयूष कुमार सिंह ने लोगों से अपील की है कि वो बच्चा चोर जैसी अफवाहों पर ध्यान न दें। अगर कोई मामला होता भी है तो नजदीकी पुलिस स्टेशन में सूचना दें लेकिन किसी को मारपीट कर उसकी जान जोखिम में न डालें।
लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के हुमायूं नगर में बच्चा चोरी के शक में मंदबुद्धि युवक को भीड़ ने जमकर पीटकर पुलिस को सौंप दिया था। इसके बाद स्थानीय लोगों ने चौकी पहुंचकर जमकर हंगामा किया था। लोगों का कहना है कि मोहल्ले में बच्चा चोरी की दहशत फैली हुई है बच्चा चोरी करते हुए एक युवक को पब्लिक ने दबोच लिया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर थाने ले आई थी।
वही लिसाड़ी गेट इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह का कहना था कि युवक बच्चा चोर नहीं है मंदबुद्धि है जिसका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। इस घटना के बाद से मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में दहशत फैल गई और लोग अपने बच्चों पर खासी नजर रखने लगे। इसी तरह एक और युवक को बच्चा चोर समझ कर लोगों ने पीटना शुरु किया था तभी जिम्मेदार लोग बीच में आए और युवक को सुरक्षित घर भेज दिया था।
बच्चा चोर को लेकर सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही भ्रामक जानकारियों और मारपीट की वीडियो देखकर लोग दहशत में आ गए हैं। हर कोई अंजान भय से परेशान है। हालात यह हो गए हैं अभिभावक छोटे बच्चों को खुद लेने स्कूल जा रहे हैं। प्राइमरी स्तर के बच्चों को या तो उनकी मम्मी या फिर पापा अपना काम छोड़कर हाथ पकड़ कर बच्चों को स्कूल से ला रहे हैं।
एक अभिभावक ने बताया कि जान हे तो जहान है। बच्चे के साथ कोई ऊंचनीच हो गई तो जिंदगी अंधकार में डूब जाएगी। एसपी सिटी ने बताया कि बेवजह बच्चा चोर का आतंक फैलाने में लोग लगे हैं जबकि बच्चा चोर किसी भी जनपद में सक्रिय नहीं है। अभिभावक शांत मन से ऐसा कोई काम न करें जिससे किसी बेकसूर की लोग पिटाई हो।
पेट्रोल पंप पर कार सवार बदमाशों ने की लूट
कंकरखेड़ा: नेशनल हाईवे स्थित पेट्रोल पंप पर कार सवार बदमाशों ने लूट को अंजाम दिया। थाना क्षेत्र के हाइवे स्थित शोभापुर गांव के सामने महावीर जी नगर थाना टीपी नगर के धनेंद्र जैन का एचपी का पेट्रोल पंप है। पीड़ित ने बुधवार देर रात थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि रात लगभग साढे दस बजे एक कार सवार चार युवक पेट्रोल पंप पर तेल डलवाने के लिए आए थे। इसी बीच बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर लगभग 2500 रुपये का तेल डलवाया था।
बदमाशों ने तेल डलवाने के बाद कैशियर की जेब पर झपट्टा मारकर लगभग तीन हजार रुपए भी लूट लिए। बदमाशों ने विरोध करने पर गोली मारने की धमकी भी दी। जिसके बाद पेट्रोल पंप के कर्मचारी डरकर पीछे हट गए। इस दौरान बदमाश पेट्रोल डालने वाला नोजल भी अपने साथ लेकर भाग गए। पीड़ित का आरोप है कि बदमाशों ने कर्मचारियों से उसकी जानकारी ली।
वहीं बदमाशों ने पेट्रोल पंप मालिक को अंजाम भुगतने की धमकी भी दी। पेट्रोल पंप पर लूट की घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश दिल्ली की तरफ फरार हो गए। पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने बदमाशों का पीछा किया, लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लग सका। सूचना पर डायल 112, थाना पुलिस व एसपी सिटी पीयूष कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की।
वही पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी फुटेज की चेकिंग की। पुलिस ने बदमाशों की तलाश में हाईवे पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। मगर बदमाशों का पता नहीं चल सका। एसपी सिटी पीयूष कुमार सिंह का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले ली गई है। बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर तेल डलवाया है, लेकिन पेट्रोल पंप के कैशियर से लूट की घटना सीसीटीवी में नहीं दिखाई दे रही है।