जनवाणी संवाददाता |
फलावदा: पीड़ितों की पलायन की चेतावनी के मद्देनजर विधायक संगीत सोम द्वारा फायरिंग के आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर सख़्त रुख अपनाए जाने से पुलिस का शिकंजा सख्त होता जा रहा है।
पुलिस ने अबतक फरार चल रहे आरोपी को भी तमंचे सहित गिरफ़्तार कर लिया। फायरिंग के इस प्रकरण में आरोपियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस द्वारा मुक़दमे में धारा बढ़ाने की कवायद की जा रही है।
गौरतलब है कि गत दिवस मोहल्ला बंजारान में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में फायरिंग से कई लोग जख्मी हो गए थे। पीड़ितों ने मकानों पर बिकाऊ है लिखा तो क्षेत्र के विधायक संगीत सोम ने घटना को लेकर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए पुलिस को सख़्त कार्यवाही के निर्देश दिए।
पुलिस ने इस मामले में नामजद अलमाज उर्फ लाल्ली निवासी बड़ागांव को भी गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से एक तमंचा बरामद होने का दावा किया गया है।
बताया जा रहा है कि फायरिंग के आरोपियों पर शिकंजा कसने के लिए मुकदमें में धाराएं बढ़ाने के प्रयास स्थानीय पुलिस द्वारा किए जा रहे हैं। थाना प्रभारी शिववीर सिंह ने बताया कि सभी नामजदों की गिरफ्तारी कर ली गई है।