Tuesday, July 8, 2025
- Advertisement -

खंडहर हो रही ऐतिहासिक इमारतें: अस्तित्व के लिए डीएम, एसपी से मिले पूर्व चेयरमैन

  • नगर पालिका द्वारा दोनों इमारतों में मरम्मत व सौन्दर्यीकरण का काम कराने की अनुमति मांगी

जनवाणी संवाददाता |

नजीबाबाद: लगभग 275 वर्ष पूर्व नवाब नजीबुद्दौला द्वारा बसाये गए ऐतिहासिक नगरी नजीबाबाद की पुरातत्व विभाग की उदासीनता के कारण खंडहर हो रही इमारतों के अस्तित्व को बचाने के लिए नगर के पूर्व चेयरमैन व वर्तमान चेयरपर्सन पति मोहम्मद मोअज़्ज़म खान एडवोकेट ने डीएम व एसपी बिजनौर से मिलकर उन्हें एक ज्ञापन सौंपकर नवाब नजीबुद्दौला के महल के गेट व क़िला पत्थरगढ़ का मूलस्वरूप (पुराना व असली आकार) व सुंदरता को लौटाने के लिए नगर पालिका द्वारा दोनों इमारतों में मरम्मत व सौन्दर्यीकरण का काम कराने की अनुमति मांगी है।

चेयरपर्सन सबिया निशात की ओर से उनके पति पूर्व चेयरमैन मौअज़्ज़म खान एडवोकेट ने डीएम रमाकान्त पाण्डेय व एसपी डॉ धर्मवीर से मिलकर उक्त मांग रखी है। ज्ञापन में कहा गया है कि नगर पालिका के सामने ऐतिहसिक नजीबाबाद के महल के गेट को मूलस्वरूप (पुराना व असली आकार) व पुरानी सुंदरता लौटाने व क़िला पत्थरगढ़ को एक बड़े पार्क के रूप में विकसित कराने की ज़िम्मेदारी व अनुमति नगर पालिका परिषद् नजीबाबाद को दी जाए जिससे इमारतें जो अब जर्जर हालत में हैं अपने मूलस्वरूप सहित आने वाली नस्ल के सामने भी क़ायम रह सकें।

18 16

इन इमारतों से तमाम नजीबाबाद वासियों का गहरा जज़्बाती रिश्ता है। नगर पालिका परिषद नजीबाबाद की चेयरपर्सन श्रीमती सबिया निशात उर्फ़ रेशम खान व उनके पति पूर्व चेयरमैन मोहम्मद मोअज़्ज़म खान द्वारा किये गये इस प्रयास से नगर की जनता को भी नगर के और अधिक विकास की आस जगी है।

शहर के नागरिकों का मानना है कि इन इमारतों के उद्धार व इन्हें क़ायम रखने के लिए जो प्रयास पूर्व चेयरमैन व वर्तमान चेयरपर्सन द्वारा किया गया है वो सराहनीय है। वहीं दोनों अधिकारियों ने पूर्व चेयरमैन को सहयोग का आश्वासन दिया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

स्मृति तेज करने के लिए छात्र क्या करें

एक बार में कई काम करने की कोशिश मस्तिष्क...

आनंद कहां है

आप अपनी खुशी को बाहर किसी विशेष स्थिति में...

DSSSB भर्ती 2025: 10वीं, ग्रेजुएट और पीजी के लिए निकली 2119 वैकेंसी, आज से आवेदन शुरू

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

पीढ़ियों के आर्थिक विकास के लिए

प्रगति के सोपान चढ़ते हुए उन्होंने जब अपनी उन्नति...
spot_imgspot_img