Thursday, May 29, 2025
- Advertisement -

चेयरपर्सन ने किया पद छोड़ने का ऐलान

जनवाणी संवाददाता |

मुजफ्फरनगर: कार्यकाल के अंतिम दिनों में टिपर वाहन खरीद प्रकरण सहित चार आरोपों में शासन की कार्यवाही के साथ ही कानूनी कार्यवाही का सामना करते हुए लगातार विरोधियों पर हावी होने वाली आयरन लेड़ी का संघर्ष कमजोर पड़ रहा है। हाईकोर्ट में अवमानना याचिका खारिज हो जाने के बाद आज वह पालिका कार्यालय पहुंची और अपने पक्ष के 23 सभासदों के बीच उन्होंने पालिका में अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को सामने रखते हुए कहा कि उन्होंने ईमानदारी और निडरता के साथ काम किया है और अब वह उनके खिलाफ हो रही साजिशों से आहत हैं। वह ईश्वर पर विश्वास रखती हैं और ईश्वर का इशारा मिलने पर अंतरात्मा की आवाज पर अब पद छोड़ने का निर्णय किया है। वह आहत हैं कि महिला सशक्तिकरण के बीच भाजपा की चेयरमैन होने के बावजूद उनके खिलाफ इतने बड़े स्तर पर साजिश रची गयी। वह कहती हैं कि उनका पक्ष सुना जाये, यदि गलती साबित होती है तो उनको फांसी पर चढ़ा दें, वह खुशी से उसे स्वीकार करेंगे, लेकिन साजिशन कार्यवाही गलत है।

नगरपालिका परिषद् की चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल आज टाउनहाल स्थित पालिका कार्यालय में पहुंची। उन्होंने अपने कार्यालय कक्ष में सभासदों के साथ मीटिंग के दौरान अपने मन की बात को रखा। उन्होंने सभासदों, कर्मचारियों और मीडिया कर्मियों के बीच ही अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को संक्षिप्त रूप से रखते हुए कहा कि उनके कार्यकाल के पूर्व उनके भतीजे पंकज अग्रवाल ने चेयरमैन के रूप में रूप में शहर के विकास को पंख लगाने का काम किया। पंकज ने बहुत काम कराये और हम इसी कारण विकास किया है, विकास करेंगे का संकल्प लेकर चुनाव में आये।

सभासद बोले, डरकर नहीं, मिलकर लड़ेंगे

पालिका चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल के द्वारा आज पद छोड़ने के निर्णय का ऐलान करने पर सभासदों ने विरोध किया और साफ शब्दों में कहा कि वह पूरी तरह से उनके साथ हैं और कार्यकाल पूर्ण किया जायेगा। डरकर हम पद नहीं छोड़ेंगे और न ही छोड़ने देंगे। इसमें सभासद पति उमर अली एडवोकेट, अब्दुल सत्तार, नरेश चंद मित्तल, राहुल कुमार और पवन कुमार ने खुलकर चेयरपर्सन का समर्थन तो किया, लेकिन उनको बातों ही बातों में कई कटाक्ष करते हुए पूर्व में हुई भूल को लेकर भी नसीहत करने से पीछे नहीं हटे। बैठक में मौजूद 23 सभासदों ने चेयरपर्सन का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि हम यह लड़ाई अंतिम दिन तक लड़ेंगे। इस्तीफा देकर घर नहीं बैठेंगे, लेकिन सभासदों ने अपनी पीड़ा भी जमकर जाहिर की और कहा कि उनको चेयरमैनी करनी चाहिए थी, वह पद पर खुद फैसले लेती तो आज तस्वीर दूसरी हो सकती थी।

इस दौरान मुख्य रूप से सभासद पूनम शर्मा, सरफराज आलम, हनी पाल, मौ. सरफराज, अब्दुल सत्तार, दिलशाद मुन्ना, अरविन्द धनगर, उमा देवी, पिंकी, सलीम अहमद, मौ. राहत, कैलाशो, नदीम खान, याकूब अहमद, आबिद अली, नरेश चंद मित्तल, राहुल पंवार, पवन कुमार, सभासद पति नरेश खटीक, नौशाद कुरैशी, अन्नू कुरैशी, मुनेश कुमार, विवेक चुग्घ सहित 23 सभासद मौजूद रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

LIC का तगड़ा मुनाफा: चौथी तिमाही में ₹19,000 करोड़, शेयर बाजार में आई बहार!

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img