Monday, August 18, 2025
- Advertisement -

मेहंदी का चढ़ा रंग, खूब खनकी चूड़ियां

  • करवाचौथ से एक दिन पहले बाजारों में देर रात तक रही रौनक
  • महिलाओं ने की शृंगार के सामान की जमकर खरीदारी
  • बिछिया और पायल की भी रही डिमांड

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: अपने पति की लंबी आयु की कामना और दूसरों से अलग दिखने की चाह में बुधवार की शाम से ही महिलाएं सजने-सवरने में व्यस्त हो गई थी। शहर के बड़े से लेकर छोटे बाजारों में साड़ी ब्यूटी पार्लर व मेहंदी की दुकानों पर काफी भीड़ रही। सदर स्थित मेहंदी शॉप के मालिक प्रवीण कुमार ने बताया कि इस बार अधिकांश महिलाओं को ब्राइडल मेहंदी पसंद आ रही है।

जिसकी कीमत 500 रुपये से लेकर 1000 रुपये के बीच है। उन्होंने बताया कि गुजराती, राजस्थानी व अरेबियन मेहंदी का भी महिलाओं में काफी क्रेज दिखने को मिला। जिनकी कीमत 150 रुपये से लेकर 500 रुपये तक रही। वहीं जैसे-जैसे बाजार में मेहंदी लगवाने के लिए भीड़ बढ़ने लगे मेहंदी वाले ने मुंह मांगे दामों पर महिलाओं के हाथों पर सजना के नाम की मेहंदी रचाई।

राजकोट के बिछिया और पायल की रही डिमांड

करवाचौथ पर किए जाने वाले सोलह शृंगार में राजकोट की बिछिया और पायलों की अधिक डिमांड रही। इनका मूल्य 15 सौ से 15 हजार रुपये तक था। देखने में आकर्षक होने की वजह से महिलाओं ने इनकी जमकर खरीदारी की।

मिट्टी के करवों की हुई जमकर खरीदारी

आबूलेन, सदर बेगमपुल आदि बाजारों में शनिवार को महिलाओं ने मिट्टी के करवों समेत व्रत कथा के कैलेंडर की भी जमकर खरीदारी की। मिट्टी के करवे की कीमत 40 से 60 रुपये जोड़ा है। वहीं, स्टोन और मल्टी कलर वाले करवों की कीमत 200 रुपये है।

ब्यूटी पार्लर में हुई जमकर बुकिंग

शृंगार के लिए महिलाओं ने ब्यूटी पार्लर में बुकिंग के साथ ही साड़ी, गहनों और चूड़ियों की जमकर खरीदारी की। फोरेवर ब्यूटी पार्लर की संचालिका प्रतिभा बताती है कि पार्लर में मेकअप कराने के लिए महिलाओं ने दो दिन पहले से ही बुकिंग कराना शुरू कर दिया था।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Monsoon Hair Care Tips: मानसून में बालों की देखभाल है ज़रूरी? इन टिप्स का रखें ध्यान

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Health Tips: मानसून में उमस से बढ़ता बीमारियों का खतरा, जानें कैसे रखें खुद को सुरक्षित

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Nakuul Mehta: नकुल मेहता के घर नन्ही परी का आगमन, दूसरी बार पिता बने अभिनेता

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Hartalika Teej 2025: हरितालिका तीज कब मनाई जाएगी? जानें तिथि और शुभ मुहूर्त

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Meerut News: स्वतंत्रता दिवस पर निकाली 101 फिट लंबी तिरंगा रेली

जनवाणी संवाददाता | मेरठ: कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित घसौली गांव...
spot_imgspot_img