Sunday, May 25, 2025
- Advertisement -

पलायन करने वालों के घरों में लाखों की चोरी

  • नंगलाशेखू में लाखों के जेवरात और कैश हुआ चोरी, चार घरों के ताले टूटे

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: इंचौली थाना क्षेत्र गांव नंगलाशेखू में पलायन करने वाले परिवार के घरों में अज्ञात बदमाशों ने ताले तोड़कर लाखों रुपये के जेवरात और कैश चोरी कर लिया। पीड़ित परिवार ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की छानबीन की।

21 14

नंगलाशेखू गांव में डेढ़ महीना पहले दो संप्रदाय के लोगों के बीच मारपीट हुई थी। जिसमें सैनी समाज के कुलदीप और पवन को गंभीर चोटे आई थी। उक्त प्रकरण में थाना इंचौली पुलिस की ओर से आरोपियों पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए सैनी समाज के लोगों ने चौधरी चरण सिंह पार्क में धरना प्रदर्शन किया था। जिसमें चार दिन तक लोग धरने पर बैठे थे।

उसके बाद आरोपी पक्ष के साजिद, सर्विल, शौकत, शान आदि सहित 22 लोग गांव से पलायन कर गये थे। गुरुवार की रात को सर्विल और साजिद को ग्रामीणों ने जानकारी दी कि उनके घरों के ताले तोड़कर चोरी की गई है। सूचना के बाद सर्विल और साजिद सहित कई लोग थाना इंचौली में चोरी की घटना की शिकायत करने पहुंचे। घटना की जानकारी पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित परिवार से जानकारी की।

22 15

चार घरों के ताले टूटने और अंदर से लाखों रुपये के जेवरात और कैश चोरी होने की तहरीर पीड़ित परिवार ने पुलिस को दी है। साजिद ने बताया कि साजिद, सर्विल, शान, शौकत के घरों के ताले तोड़कर अज्ञात बदमाशों ने लगभग 15 लाख रुपये के जेवरात और कैश चोरी किया है। साजिद का आरोप है कि थाना पुलिस को तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की है। पÞुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है। साजिद ने बताया कि बहू के जेवरात चोरी कि ये गये हैं।

शराब बीयर की दुकानों के ताले तोड़ हजारों की चोरी

मेरठ: मेडिकल थाना क्षेत्र पीवीएस के सामने स्थित आवास विकास दुक ानों में शराब बीयर के ठेकों के बदमाशों ने कुंबल करके हजारों रुपये की नकदी चोरी कर ली। चोरी की घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की छानबीन की।

पीवीएस मॉल के सामने स्थित आवास विकास की दुकानों में वैभव गोयल और मनीष जायसवाल की शराब और बीयर की दुकानें आबकारी विभाग से आवंटित हैं। गुरुवार की रात को सेल्समैन दोनों दुकानों पर ताला लगाकर घर निकल गये थे। बदमाशों ने रात में दोनों ठेकों में कूंबल करके हजारों रुपये का कैश समेट लिया और फरार हो गये।

शुक्रवार सुबह दुकानों के सेल्समैन रघुवीर व मनीष पहुंचे तो कूंबल देखकर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पीवीएस मॉल पुलिस चौकी इंचार्ज रामरतन लौर मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी की। दुकान लाइसेंसधारी की ओर से मेडिकल थाने पर चोरी की तहरीर दी गई है।

एक ही खाता नंबर पर दो महिलाओं के बैंक खाते

मोदीपुरम: कस्बे के मुख्य मार्ग पर स्थित भारतीय स्टेट बैंक में शुक्रवार को एक अजब मामला सामने आया, जहां एक ही खाता नंबर पर दो महिलाओं के खाते चलते मिले। जिससे खाता धारकों में हड़कम्प मच गया। वहीं बैंक प्रबंधन ने भनक लगते ही जांच करने की बात कहते हुए खाते को होल्ड कर लेनदेन पर रोक लगा दी।

ग्राम अझौता निवासी मुनेश पत्नी सुरेंद्र ने ने बताया कि उनके खाते से लगातार पैसे निकल रहे थे। जिसकी शिकायत करने वह बैंक आये थे। वहीं लावड़ निवासी मुनेश पत्नी सुरेंद्र का पुत्र भी बैंक पहुंचा। दोनों ही पक्ष बैंक में एक-दूसरे से आमने सामने मिले तथा खाते को अपना बताते हुए अपना नुकसान होने की बात कही। वहीं, जब दोनों ही महिलाओं की बैंक पासबुक चेक की गई तो दोनों पर खाता नम्बर एक ही निकला।

वहीं मामला प्रकाश में आने के बाद बैंक ने लेन-देन पर रोक लगाते हुए खाते को होल्ड कर दिया। बताया जा रहा है कि बीते आठ वर्षों से यह सिलसिला लगातार चल रहा था। मगर न ग्राहकों को कभी इस बात का एहसास हुआ न ही बैंक के आधुनिक सिस्टम की नजर मामले पर पड़ी। मामले में बैंक प्रबंधक से बात करने का प्रयास किया गया मगर संपर्क नहीं हो सका।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

NDA की बैठक में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सराहना, जातिगत जनगणना को लेकर प्रस्ताव पारित

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के...

Meerut News: गर्मी से बदल रहा मौसम, छूट रहे पसीने, तीन दिन बाद फिर बारिश के आसार

जनवाणी संवाददाता |मोदीपुरम: दिन में गर्म हवाएं चलेंगी और...

Meerut News: खेल विवि का निर्माण कार्य चल रह लक्ष्य से पीछे प्रमुख सचिव ने जताई कड़ी नाराजगी

जनवाणी संवाददाता |सरधना: शनिवार को महानिदेशक तकनीकी शिक्षा अविनाश...

Meerut News: इनर रिंग रोड पर जल्द शुरू होगा काम, मिलेगा जाम से छुटकारा

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: शहर को जाम से छुटकारा दिलाने...
spot_imgspot_img