Sunday, July 20, 2025
- Advertisement -

चालक-परिचालक की बहाली पर अधिकारी पड़े नरम

  • देर रात तक चले वार्ता के दौर के बाद रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ने आज से प्रस्तावित धरना किया स्थगित

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: वाइपर वीडियो प्रकरण में बर्खास्त किए गए चालक-परिचालक की बहाली को लेकर रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के शनिवार से धरने के ऐलान के बाद परिवहन निगम के अधिकारी और कर्मचारी नेताओं के बीच दिन भर वार्ता के दौर चलते रहे। देर रात आरएम के हस्तक्षेप और आश्वासन के बाद संगठन की ओर से भी नरमी का रुख दिखाते हुए दीपावली और छठ पर्व के सम्पन्न होने तक आंदोलन स्थगित करने का निर्णय लिया गया।

गौरतलब है कि मेरठ से मुरादाबाद गई सोहराब गेट डिपो की बस से संबंधित एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें चालक ने खराब पड़े वाइपर को चलाने के लिए एक बोतल से जुगाड़ किया था। इस वीडियो के वायरल होने के बाद लखनऊ स्तर से जांच के आदेश मिले। जिसमें एआरएम की ओर से बस के संविदा पर काम करने वाले चालक-परिचालक की सेवा समाप्त करने के आदेश जारी कर दिए थे। विभाग ने इन दोनों को शाख खराब करने के लिए ऐसा वीडियो बनाकर वायरल करने का दोषी माना था।

इस प्रकरण में रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद उसी दिन से सेवा समाप्त करने के आदेश को गलत करार देते हुए चालक-परिचालक को बहाल करने की मांग कर रहा है। एक दिन पूर्व इसी क्रम में सोहराब गेट डिपो शाखा अध्यक्ष शिव कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान उपस्थित रोडवेजकर्मियों ने रोडवेज डिपो और वर्कशॉप परिसर में जनजागरण रैली निकालकर शनिवार से डिपो गेट पर अनिश्चिकालीन धरना देने का ऐलान किया था।

संगठन के पदाधिकारियों का कहना था कि अधिकारियों ने किसी दूसरे व्यक्ति की ओर से बनाए गए वीडियो को आधार बनाकर बस के चालक-परिचालक की सेवा समाप्त करने के आदेश जारी कर दिए हैं। शुक्रवार को इस संबंध में एआरएम एके त्रिवेदी ने संगठन के पदाधिकारियों को बुलाकर वार्ता की। उन्होंने अपने स्तर से दोनों कर्मचारियों की बहाली करने में असमर्थता प्रकट की। और उच्च प्रबंधन के स्तर से प्राप्त निर्देश के अनुसार ही निदानात्मक कार्यवाही करने की बात कही।

इस बारे में उन्होंने आरएम केके शर्मा को अवगत कराया, जिन्होंने परिषद प्रतिनिधि मंडल को वार्ता के लिए अपने कार्यालय में आमंत्रित किया। इस वार्ता के दौरान परिवहन निगम की ओर से आरएम केके शर्मा, एआरएम वित्त मुकेश अग्रवाल, संगठन पक्ष से क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा, क्षेत्रीय मंत्री ब्रह्मपाल सिंह, प्रांतीय उपाध्यक्ष गुलजार अहमद, प्रांतीय संगठन मंत्री संजय राणा, शाखा मंत्री रणधीर सिंह उपस्ािित रहे।

देर रात तक चली कई दौर की वार्ता के बाद कर्मचारियों की बहाली के संबंध में उनकी ओर से प्रार्थना पत्र मिलने के बाद सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए निर्णय लेने का आश्वासन दिया गया। आरएम केके शर्मा ने आंदोलन स्थगित करते हुए दीपावली से छठ पर्व तक यात्रियों की सुविधा के लिए बेहतर से बेहतर सेवा देने का अनुरोध किया। उनके अनुरोध को स्वीकार करते हुए संगठन की ओर से धरना कार्यक्रम को स्थगित करने का निर्णय लिया गया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Dipika Kakar: लीवर सर्जरी के बाद अब दीपिका कक्कड़ ने करवाया ब्रेस्ट कैंसर टेस्ट, जानिए क्यों

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक​ स्वागत...

Sports News: 100वें Test में Mitchell Starcs का धमाका, टेस्ट Cricket में रचा नया इतिहास

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Dheeraj Kumar Death: ‘ओम नमः शिवाय’, ‘अदालत’ के निर्माता धीरज कुमार का निधन, इंडस्ट्री में शोक

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Nimisha Priya की फांसी पर यमन में लगी रोक, भारत और मुस्लिम नेताओं की पहल लाई राहत

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की...
spot_imgspot_img