- पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को किया सुपुर्द, शोक में डूबा मवाना
जनवाणी ब्यूरो
मेरठ(मवाना): देर रात करीब डेढ बजे दीपावली पर्व पर मेरठ से शोपिग कर वापस कार से घर लौट रहे कार सवार मवाना के व्यापारी मुकेश अग्रवाल का 25 वर्षीय अक्षित अग्रवाल एवं साथी हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के गांव रठोरा कला साहिल नारंग की कार तेज रफ्तार के चलते मवाना मेरठ रोड स्थित राज आईटीआई के नजदीक पेड से टकराने के बाद परखच्चे उड़ गए। हादसा काफी दर्दनाक होने पर दोनों कार सवार युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी।
सूचना मिलते ही पुलिस एवं परिवार के सदस्य भी मोके पर दोड पडे ओर कार में फंसे दोनो शवों को बमुश्किल बाहर निकाल सीएचसी पर लाया गया लेकिन चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पीएम कराने की बात कही लेकिन परिवार के सदस्यों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। पुलिस ने दोनों शवों को परिजनों को सुपुर्दगी में दे दिया है।
हादसे में मृत घोषित किये जाने के बाद मवाना के व्यापारियों में शोक की लहर दौड़ गई ओर परिजनों में कोहराम मच गया। प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार कार काफी तेज रफ्तार से होने के बाद कार अनियंत्रित होकर सडक किनारे फूटपाथ पर खडे पेड से टकराने पर कार ने कई पलटी लेते हुए कार के परखच्चे उड़ गए। पुलिस के मुताबिक दोनो कार सवार युवकों ने शराब का सेवन कर रखा था। दीपावली पर्व पर दो घरों का चिराग बुझने से सभी खुशियाँ मातम में तब्दील हो गयी।