Tuesday, January 21, 2025
- Advertisement -

जनवाणी न्यूज़ टॉप-20, आज दिनभर की 20 बड़ी ख़बरें, 24 अक्टूबर 2022


01– दुनियाभर में आज धूमधाम से मनाई जा रही है दीपावली का त्यौहार। अमेरिकन प्रेजिडेंट जो बिडेन ने इंडियंस को दी दिवाली पार्टी।

दुनियाभर में बसे भारतवंशी आज दिवाली का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मना रहे हैं। आज ही के दिन भगवान श्रीराम लंका पर विजय प्राप्त कर अयोध्या लौटे थे। अमेरिका, ब्रिटेन, यूएई, कनाडा, फ्रांस समेत कई देशों में बसे अनिवासी भारतीयों में दिवाली का खास उत्साह देखा जा रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन आज भारतवंशियों को व्हाइट हाउस में पार्टी दिया। वहीं, टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने अपने निवास पर बीती रात पार्टी दी।

01 DIWALI 1


02– राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं। हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाएं दीपावली।

राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने कहा है कि प्रकाश और उमंग के इस पवित्र त्योहार पर, हम ज्ञान और ऊर्जा के दीपक को प्रज्ज्वलित करते हुए जरूरतमंद लोगों के जीवन में भी खुशियां लाने का प्रयास करें।

02 PRESIDENT AND PM


03– सुबह भी जहरीली रही दिल्ली एनसीआर की वायु गुणवत्ता। 301 रहा एक्यूआई, रात में और बिगड़ सकती है सेहत।

दिल्ली की वायु गुणवत्ता सोमवार की सुबह से ही ‘जहरीली’ रही। रविवार शाम को दिल्ली एनसीआर में 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक एक्यूआई 259 रहा। दिल्ली का एक्यूआई सोमवार सुबह आठ बजे तक 301 दर्ज किया गया।


04– सीएम योगी ने वनटांगियों के साथ मनाई दिवाली। 80 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की दी सौगात।

सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार 14वीं बार वनटांगिया ग्राम जंगल तिनकोनिया नंबर तीन में वनटांगियों के साथ दिवाली मनाई। मुख्यमंत्री ने वनटांगियों को दिवाली का उपहार देने के साथ ही गोरखपुर जिले की कई ग्राम पंचायतों के लिए करीब 80 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात भी दी। इस बार मुख्यमंत्री के साथ दिवाली मनाने के लिए वनटांगियों के साथ राजधानी गांव के मुसहरों को भी आमंत्रित किया गया था।

04 CM YOGI


05– ट्विटर पर छाया हैशटैग अयोध्या दीपोत्सव। ट्विटर पर ये ट्रेंड 230 करोड़ से भी ज्यादा बार लोगों तक पहुंचा।

दीपोत्सव पर जहां एक तरफ अयोध्या में 15 लाख से ज्यादा दीयों की रोशनी ने अलौकिक समा बांधा, वहीं इंटरनेट की आभासी दुनिया में भी यूजर्स ने इस महा उत्सव को हाथों हाथ लिया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर हैशटैग अयोध्या दीपोत्सव लगातार ट्रेंड में बना रहा। ट्विटर पर ये ट्रेंड 230 करोड़ से भी ज्यादा बार लोगों तक पहुंचा।

05 AYODHYA TWEETER


06– दिवाली की सुबह बड़ा हादसा, कासगंज में गैस सिलेंडर फटा। दो मंजिला मकान गिरा, युवक की मौत, तीन की हालत गंभीर।

कासगंज जिले में दिवाली के ऐन वक्त एक ऐसी घटना घट गई, जिसने लोगों के दिलों को झकझोर दिया। खाना बनाते समय अचानक गैस सिलेंडर के फटने से एक मकान का लेंटर भरभरा कर गिर गया, जिसके नीचे खाना बना रहीं तीन महिलाएं और एक युवक दब गए। युवक की मौके पर ही मौत हो गई, तो वहीं तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। महिलाओं को उपचार के लिए आगरा रेफर किया गया है।

06 KASGANJ


07– अटारी-वाघा सीमा पर बीएसएफ जवानों ने मनाई दिवाली। पाकिस्तानी रेंजर्स को दी मिठाइयां।

दीपावली के पर्व पर पंजाब के अमृतसर में अटारी-वाघा बॉर्डर पर सीमा सुरक्षा बल और पाकिस्तानी रेंजर्स ने मिठाइयों का आदान-प्रदान किया और दिवाली की बधाई दी। उधर, सीमा सुरक्षा बल की 176 बटालियन ने दिवाली के अवसर पर सिलीगुड़ी के पास फुलबाड़ी भारत-बांग्लादेश सीमा पर 18 बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के साथ मिठाइयों का आदान-प्रदान किया।

07 BSF


08– गोरखपुर में हिस्ट्रीशीटर बीएन सिंह की आठ करोड़ की संपत्ति हुई कुर्क। अपराध से अर्जित कोठी पर लटका पुलिस का ताला।

गोरखपुर जिले में पुलिस मुठभेड़ में चार वर्ष पहले मारे गए बदमाश विपिन सिंह के मामा हिस्ट्रीशीटर भृगनाथ उर्फ बीएन सिंह की आलीशान कोठी समेत तीन संपत्तियां कुर्क कर दी गई। बीएन सिंह शाहपुर थाने का हिस्ट्रीशीटर और गोरखनाथ थाने का गैंगस्टर है। कुर्क की गई संपत्ति की कीमत आठ करोड़ 25 हजार रुपये है।

08 GKP


09– दिवाली पर सीएम योगी ने हनुमानगढ़ी में किया दर्शन-पूजन। रामलला के दरबार में लगाई हाजिरी।

अयोध्या में भव्य दीपोत्सव के दूसरे दिन सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को रामलला दरबार सहित हनुमानगढ़ी में दर्शन और पूजन किया। इसके बाद राम नगरी के संतों से आशीर्वाद लिया। कारसेवक पुरम में संतो के बीच पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या को आध्यात्मिक सिटी के रूप में एक नई ऊंचाई तक पहुंचाएंगे।

09 CM YOGI


10– ऋषि सुनक का आज ब्रिटेन का पीएम बनना तय। भारतीय मूल के सुनक को 185 सांसदों का मिला समर्थन।

भारतीय मूल के ऋषि सुनक आज ब्रिटेन के अगले पीएम चुने जा सकते हैं। प्रधानमंत्री लिज ट्रस के इस्तीफे के बाद बोरिस जॉनसन, ऋषि सुनक और पेनी मॉरडॉन्ट के नाम सामने आए थे। जॉनसन के रेस से बाहर होने के बाद अब मुकाबला ऋषि सुनक और पेनी के बीच रह गया है। कंजर्वेटिव पार्टी के 357 सांसद ऑनलाइन वोटिंग से पार्टी लीडर और प्रधानमंत्री चुनेंगे। चुनाव के नए नियम के मुताबिक, प्रधानमंत्री बनने के लिए 100 से ज्यादा सांसदों का समर्थन होना जरूरी है। बताया जा रहा सुनक को 185 सांसद सपोर्ट कर रहे हैं।

10 RISHI SUNAK


11– एक्स बॉयफ्रेंड के साथ स्पॉट हुईं जान्हवी कपूर। सोशल मीडिया पर तेज हुई दोनों की डेटिंग की खबरें।

बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर लगातार सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी रहती हैं। कम समय में ही बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस अक्सर किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहती हैं। बीते दिनों लगातार दिवाली पार्टीज में नजर आ रहीं जान्हवी कपूर एक बार फिर चर्चाओं में हैं।

11 BOLLYWOOD


12– चक्रवात सितरंग का असर शुरू। बंगाल के दक्षिणी जिलों में बारिश, एनडीआरएफ की टीम तैनात।

चक्रवात सितरंग का असर शुरू हो गया है। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता सहित दक्षिणी जिलों में सोमवार की सुबह हल्की बारिश हुई और उत्तर बंगाल की खाड़ी में उठे ‘सितरंग’ तूफान के तट के करीब आने से दिन में भारी बारिश का अनुमान जताया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक तूफान 25 अक्टूबर की तड़के बांग्लादेश के तिकोणा और संद्वीप के बीच तट से टकराएगा।

12 BENGAL


13– इस्लामाबाद हाईकोर्ट से भी इमरान खान को झटका। अयोग्यता के फैसले को निलंबित करने की दी थी याचिका।

चुनाव आयोग द्वारा अयोग्य ठहराए जाने के बाद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को अब इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने भी झटका दे दिया है। हाईकोर्ट ने उनकी याचिका खारिज करते हुए चुनाव आयोग के फैसले को बरकरार रखा है। बता दें कि चुनाव आयोग ने उन्हें तोशाखाना मामले में पांच साल तक सार्वजनिक पद पर रहने के लिए अयोग्य घोषित किया गया था, साथ ही चुनाव लड़ने पर भी रोक लगा दी थी।

13 IMRAN KHAN


14– राज्यपाल के आदेश को चुनौती देने हाईकोर्ट पहुंचे सभी नौ कुलपति। आरिफ मोहम्मद खान ने मांगा है इस्तीफा।

केरल के नौ विश्वविद्यालयों के कुलपतियों ने इस्तीफा देने के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के आदेश को चुनौती देते हुए केरल उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। सभी कुलपतियों ने इस्तीफे पर रोक लगाने की मांग की है।

14 ARIF MD KHAN


15– मेरठ में बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने जब्त किए डेढ़ लाख के पटाखे। दोनों आरोपियों को भेजा जेल।

मेरठ में देहलीगेट पुलिस ने वैली बाजार में स्कूटी सवार मुजफ्फनगर निवासी सोनू और विभोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से अवैध करीब डेढ़ लाख रुपये कीमत के पटाखे बरामद किए हैं। पुलिस द्वारा दोनों के खिलाफ विस्फोट अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।

15 MEERUT 6


16– मेरठ के गढ़ रोड पर बरात की बस में लगी भीषण आग। बाल-बाल बचे 50 यात्री।

मेरठ के गढ़ रोड पर रविवार देर रात में मुजफ्फरनगर से वापस लौट रही बरात की बस में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगते ही चालक व परिचालक बस को छोड़कर फरार हो गए। बस में सवार बरातियों में चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने किसी तरह बरातियों को सकुशल बाहर निकाला।

16 MEERUT BUS


17– टी20 वर्ल्ड कप का एक और रोमांचक मुकाबला। बांग्लादेश को आखिरी ओवर में मिली जीत।

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर-12 राउंड में बांग्लादेश ने जीत के साथ शुरुआत की है। ग्रुप-2 के अपने पहले मुकाबले में उसने नीदरलैंड्स को 9 रन से हराया। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 144 रन बनाए। जवाब में नीदरलैंड्स की टीम 135 रन पर सिमट गई।

17 CRICKET


18– दिवाली पार्टी में पति के साथ लिपलॉक करती नजर आईं श्रिया सरन। सोशल मीडिया पर वायरल ऐसा वीडियो।

साउथ और बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रिया सरन इन दिनों अपनी फिल्म के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं। श्रिया इन दिनों बॉलीवुड में होस्ट की जा रही दिवाली पार्टियों को पति आंद्रेई कोस्चिव के साथ अटैंड कर रहे हैं।

18 SHRIYA


19– दीपावली पर भी खरीदारी जारी, मेरठ में धनतेरस पर 1 हजार करोड़ का हुआ कारोबार। सजी हैं गिफ्ट, फल, मेवे और मिठाई की दुकानें।

दीपोत्सव के अवसर पर आज भी मेरठ के बाजारों में रौनक छाई है। आज भी खरीदारी जारी है। उपहार से लेकर सोना, चांदी, जेवर, बर्तन और इलेक्ट्रॉनिक आइटम की खरीदारी कर रहे हैं। वाहनों की भी खूब खरीदारी हुई है। धनतेरस से शुरू हुई दिवाली के बाजार का आखिरी दिन भी गुलजार रहेगी। दिवाली के दिन को मिलाकर मेरठ में करीब एक हजार करोड़ रुपये का कारोबार होने का पक्का अनुमान है।

19 MEERUT 4


20– दिवाली से पहले बुझे दो घरों के ‘चिराग’। दुर्घटना में दोस्तों की मौत, दो महीने बाद थी एक की शादी, पसरा मातम।

रविवार की देर रात मेरठ से मवाना वापस लौटते वक्त दो दोस्तों की कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिसमें दोनों की मौत हो गई। हादसे में मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार, रविवार की देर रात करीब दो बजे मवाना के गुड़ मंडी निवासी व्यापारी मुकेश अग्रवाल का इकलौते पुत्र अक्षित व हस्तिनापुर के रठौरा खुर्द निवासी साहिल नारांग दोनों दोस्त अपनी कार से मवाना की ओर लौट रहे थे। आईटीआई कॉलेज के पास कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई और हादसे में दोनों दोस्तों की मौत हो गई।

20 MAWANA

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

आईएएस ऋषिकेश भास्कर यशोद ने मेरठ आयुक्त का पदभार संभाला

जनवाणी संवाददाता | नई दिल्ली: आज सोमवार को 2006 बैच...

काल को कोई जीत नहीं सकता

किसी कवि ने समय के बारे में क्या खूब...

अंतरात्मा की आवाज अनसुनी न करें

संजय कुमार सुमन क्या हम उपजाऊ मिट्टी के जैसे बनना...

अपनी बुराइयां

एक महात्मा बहुत ज्ञानी और अंतमुर्खी थे। अपनी साधना...
spot_imgspot_img