Tuesday, July 15, 2025
- Advertisement -

लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने जीआईएस पोर्टल सृष्टि 2.0 बनाने की दी स्वीकृति

जनवाणी ब्यूरो |

लखनऊ: उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग हाइटेक बनने की ओर अग्रसर है। इस दिशा में लगातार नई तकनीकों का उपयोग किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने विभाग के जीआईएस पोर्टल “सृष्टि 2.0” बनाने की स्वीकृति प्रदान करते हुए बताया कि इस पोर्टल पर लोक निर्माण विभाग की समस्त सड़कों 2 लाख 90 हजार किमी की सूचना एक क्लिक पर उपलब्ध होगी।

इस तकनीक के माध्यम से लोक निर्माण विभाग की सड़कों की नेटवर्क प्लानिंग, सड़कों की मरम्मत व एडवांस प्लानिंग में सहायता मिलेगी। लोक निर्माण विभाग के जीआईएस पोर्टल को प्रधानमंत्री द्वारा लॉन्च किये गये पीएम गति शक्ति गति शक्ति पोर्टल से जोड़े जाने के साथ ही अन्य कई पोर्टलों के साथ भी जोड़ा जाएगा। पोर्टल को एनआईसी दिल्ली के माध्यम से तैयार किया जा रहा है। पोर्टल की कुल लागत 6.30 करोड़ आएगी, इस पोर्टल का कार्य 31 मार्च 2023 तक पूर्ण कराकर अप्रैल 2023 के पहले सप्ताह में क्रियाशील कर दिया जाएगा।

जितिन प्रसाद ने बताया कि सृष्टि 2.0 तैयार होने से लोक निर्माण विभाग की सड़कें पोर्टल पर समेकित रूप में दिखाई देंगी। इस पोर्टल पर राज्यस्तरीय जिला स्तरीय व ग्राम स्तरीय सड़कों को देखा जा सकेगा। प्रत्येक सड़क की विस्तृत जानकारी पोर्टल पर उपलब्ध रहेगी। राज्य में कितनी सड़कें, स्टेट हाइवे, एमडीआर, ओडीआर व ग्राम सड़कों की श्रेणी में हैं, ये समस्त सूचनाएं पोर्टल पर देखी जा सकेंगी।

पोर्टल के माध्यम से यह भी जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी कि किस सड़क का नवीनीकरण, विशेष मरम्मत या नवनिर्माण कब किया गया था और आगामी नवीनीकरण अथवा नवनिर्माण कब किया जाएगा। यह समस्त विवरण सड़कवार, जिलेवार, वर्षवार उपलब्ध होगा। इस पोर्टल पर प्रदेश में स्थित समस्त लघु एवं वृहद सेतु व आरओबी का विवरण भी उपलब्ध रहेगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Dheeraj Kumar Death: ‘ओम नमः शिवाय’, ‘अदालत’ के निर्माता धीरज कुमार का निधन, इंडस्ट्री में शोक

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Nimisha Priya की फांसी पर यमन में लगी रोक, भारत और मुस्लिम नेताओं की पहल लाई राहत

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की...

Tech News: भारत में Tesla की एंट्री, Model Y के साथ शुरू हुआ सफर, Tessie App भी हुआ लॉन्च

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Bijnor News: पशुओं के लिए चारा लेने गई महिला पर गुलदार ने किया हमला

जनवाणी संवाददाता |चांदपुर: थाना हीमपुर दीपा क्षेत्र के गांव...
spot_imgspot_img