जनवाणी संवाददाता |
मुजफ़फरनगर: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ द्वारा आयोजित बी.ए;एल एल बी 5 वर्षीय पाठ्यक्रम के संस्थागत सेमेस्टर परीक्षा में एस डी कॉलेज ऑफ़ लॉ के छात्र – छात्राओं ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए अपनी शैक्षणिक प्रतिभा से साक्षात्कार कराया , इसी क्रम में द्वितीय सेमेस्टर में निष्ठा सिंह ने प्रथम स्थान, तनु तायल ने द्वितीय स्थान तथा इकरा जैदी और सिमरन ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सभी छात्र- छात्राओं ने अपने परीक्षा परिणाम के लिए अपने शिक्षको के प्रति आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में भी वे इस प्रकार का प्रदर्शन करेंगे , ऐसा विश्वास व्यक्त किया, इस अवसर पर कॉलेज निदेशक मंजू मल्होत्रा ने कहा कि परीक्षा में भाग लेकर स्वंय को आगे रखने की प्रेरणा प्रत्येक छात्र- छात्रा में होनी चाहिए।
कॉलेज प्राचार्या डॉ. रेणु गर्ग ने कहा कि यह उनके लिए गौरव का विषय है कि कॉलेज के प्रत्येक छात्र- छात्रा ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है और सपूर्ण जनपद में एस.डी. कॉलेज ऑफ़ लॉ का नाम ऊँचा किया है तथा वे सभी छात्र- छात्राओं के लिए वे उज्जवल भविष्य की कामना करती है। छात्रों द्वारा किया गया सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन का श्रेय योग्य उन्नत शिक्षको को भी दिया जाता है जिनके मार्गदर्शन के बिना यह सब संभव नही था।
इस अवसर पर डॉ. मुकुल गुप्ता, अमित कुमार, प्रीति लौर, पूनम शर्मा, बीता गर्ग, अभिनव गोयल, अमित त्यागी, वैभव कश्यप, अमित भारद्वाज, छवि जैन, अनीता सिंह, विपुल कुमार, प्रदीप सिंघल, संतोष शर्मा, अभिनव अग्रवाल, उमेश त्रिपाठी, गरिमा तोमर, प्रीति दीक्षित, संजीव कुमार, शुभम सिंघल, विवेक सिरोही, शिवानी धीमान आदि उपस्थित रहे।