Sunday, August 3, 2025
- Advertisement -

एसडी कॉलेज ऑफ कॉमर्स की टीम ने अंर्तविद्यालय प्रतियोगिता में लहराया परचम

जनवाणी संवाददाता |

मुजफ्फरनगर: माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय, सहारनपुर द्वारा आयोजित प्रथम अन्तरमहाविद्यालय वॉलीबॉल (पुरूष) प्रतियोगिता में एसडी कालेज आॅफ काॅमर्स ने वाॅलीवाल प्रतियोगिता में अपना परचम लहराया। कालेज के छह छात्रों का चयन यूनिवर्सिटी टीम के लिए भी किया गया है।

राजकीय कन्या महाविद्यालय बेहट सहारनपुर में किया गया था जिसमें विभिन्न जिलों व महाविद्यालयों की लगभग 10 टीमों ने प्रतिभाग किया था, जिसमें एसडी कॉलेज ऑफ कॉमर्स की वॉलीबॉल टीम ने भी प्रतिभाग किया था। महाविद्यालय की वॉलीबॉल टीम ने इस प्रतियोगिता में सभी जिलों व महाविद्यालयों की टीमों को पछाड़कर विजय पताका फहरायी।

शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष व स्पोर्टस ऑफिसर अंकित धामा ने बताया कि इस जीत का श्रेय टीम के सभी सदस्यों की कड़ी मेहनत, खेल भावना व महाविद्यालय प्रबन्ध समिति को जाता है। यह इसलिए भी प्रसन्नता का विषय है कि पिछले एक दशक से लगातार जीत पर काबिज एक ही महाविद्यालय की टीम के वर्चस्व को तोड़ते हुए यह जीत हासिल की हैं।

सभी टीमों द्वारा अपने अपने ग्रुप के लीग मैचों को जीतने के बाद अंत में एस०डी० कॉलेज ऑफ कॉमर्स व श्रीराम कॉलेज की टीम ने फाइनल में प्रवेश किया। फाईनल मैच में एसडी कॉलेज ऑफ कॉमर्स की टीम ने 25-13 व 25-20 से श्रीराम कॉलेज की टीम को पछाड़कर जीत दर्ज की।

महाविद्यालय की विजयी टीम के सदस्य रमन राना (कप्तान). निशांत, रोहित, हर्षित बालियान, आयुष, सागर, अनमोल, अक्षय, गगन तोमर, शुभम, मनप्रीत व प्रशान्त रहें। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय की टीम में से छह छात्रों का चयन विश्वविद्यालय टीम के लिए भी किया गया है, जिनके रमन राना, निशांत, हर्षित, आयुष, सागर, अनमोल व अक्षय को आरक्षित में रखा गया।

प्राचार्य डा० सचिन गोयल ने विजयी टीम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और उनका उत्साहवर्धन करते हुए इस उपलब्धी पर बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होनें कहा कि महाविद्यालय के सतत् प्रयासों एवं छात्रों के कठिन परिश्रम के कारण ही छात्रों का चयन विश्वविद्यालय की टीम में हुआ है।

इस अवसर पर विजयी छात्रों के सम्मान समारोह में डा० रवि अग्रवाल, डा० नवनीत वर्मा, डा० जगमोहन सिंह, डा० सौरभ जैन, डा० मोनिका रूहेला, डा० अतुल वर्मा, डा० महेन्द्र, डा० रविन्द्र, अमित कुमार, श्रीमति नीतु गुप्ता, सोहनलाल, अमन वर्मा, डा० सुरेश चन्द शुक्ला, प्राची, नुपुर, एकता मित्तल, सपना, कुमार, सपना, नीरज मलिक, अपर्णा, शिवांगी कमर रजा, कृष्ण कुमार, संकेत जैन, शुभम, आशीष पाल, दीपक गुप्ता आदि ने छात्रो का उत्साहवर्धन करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

spot_imgspot_img