Sunday, January 19, 2025
- Advertisement -

सात दिन का दिया था समय, मिल करो चालू

  • किसानों के विरोध प्रदर्शन के बीच 10 जनवरी से मोहिउद्दीनपुर मिल चलाने की कवायद

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: प्रशासन ने मोहिउद्दीनपुर शुगर मिल को सात दिन में चालू करने का किसानों ने वायदा किया था, लेकिन अभी तक मिल चालू नहीं हुई है। जिसके लेकर गन्ना किसानों के विरोध प्रदर्शन के बीच आग लगने के बाद से बंद पड़ी मोहिउद्दीनपुर चीनी मिल को चालू कराने के हर संभावित प्रयास पर अधिकारियों के बीच गहन चर्चा हुई।

जिसमें निर्णय लिया गया कि बिजली का कनेक्शन लेकर मिल को कम क्षमता के साथ 10 जनवरी तक चला दिया जाए। इसके लिए तात्कालिक तौर पर प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। वहीं, डीएम दीपक मीणा ने संबंधित क्षेत्र के गन्ना किसानों की सुविधा को लेकर मिल अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया।

सोमवार से मिल पर धरना-प्रदर्शन कर रहे किसानों ने दूसरे दिन भी विरोध प्रदर्शन जारी रखा। शाम के समय उनके बीच एसडीएम सदर ओजस्वी राज पहुंचे। जिन्होंने इकजैक और त्रिवेणी मिल के अधिकारियों और इंजीनियरों के साथ वार्ता के हवाले से बताया कि मिल चलाने के लिए टरबाइन को ठीक कराने का प्रयास किया जाएगा। इस बीच 10 जनवरी तक बिजली विभाग से सीधे कनेक्शन लेकर मिल को 35 हजार कुंतल के बजाय 22 हजार कुंतल प्रतिदिन की क्षमता के साथ चलाया जाएगा।

20 13

बाहर से बिजली लेने के कारण मिल अब इतनी क्षमता से चलेगी, कि मिल गेट पर आने वाले गन्ने की पेराई हो सकेगी। जबकि 26 क्रय केन्द्रों के जरिये नगलामल और दौराला को गन्ने की आपूर्ति की जाती रहेगी। भाकियू की ओर से बाबा विजयपाल, अनुराग चौधरी युवा जिलाध्यक्ष, राजकुमार करनावल, हर्ष चहल, सनी प्रधान, प्रमोद, मोनू, कुलदीप, महबूब, रोबिन आदि मौजूद रहे।

वहीं, जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में संबंधित अधिकारियों, जीएम चीनी मिल मोहिउद्दीनपुर एवं अन्य मोहिउद्दीनपुर चीनी मिल क्षेत्र का गन्ना आपूर्ति लेने वाले अन्य चीनी मिलों के जीएम के साथ बैठक की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने राज्य चीनी निगम लि. इकाई मोहिउद्दीनपुर जिला मेरठ की टरबाइन में 26 नवंबर को आग लग जाने के कारण गन्ना पेराई कार्य बाधित होने के चलते चीनी मिल मोहिउद्दीनपुर के गेट/क्रय केन्द्रों का गन्ना आयुक्त की ओर से आवंटित चीनी मिलों के गन्ना उठान की समीक्षा की।

18 12

जिसमें आवंटी चीनी मिल मवाना, दौराला, किनौनी व नंगलामल, जिला-मेरठ तथा चीनी मिल मोदीनगर जिला-गाजियाबाद व चीनी मिल खतौली, जिला-मुजफ्फरनगर के प्रतिनिधियों को वास्तविक पेराई क्षमता के आधार पर प्रतिदिन न्यूनतम मात्रा के अनुसार गन्ना उठान कराने के निर्देश दिए गए। साथ ही चीनी मिल किनौनी व मोहिउद्दीनपुर के प्रतिनिधियों को पेराई सत्र 2021-22 के अवशेष गन्ना मूल्य व अंशदान का तत्काल भुगतान करने तथा जिला मेरठ की सभी चीनी मिलों के प्रतिनिधियों को पेराई सत्र 2022-23 के अवशेष गन्ना मूल्य व अंशदान का निर्धारित समयान्तर्गत भुगतान करने के कड़े निर्देश दिए गए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मेरठ ओजस्वी राज, जिला गन्ना अधिकारी दुष्यंत कुमार सहित सभी सम्बन्धित चीनी मिलों के अध्यासी/प्रधान प्रबंधक उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

मेरठ पहुंचे डॉ. विजय कुमार सिंह, संभाला डीएम का कार्यभार

जनवाणी संवाददाता | मेरठ: आज शनिवार को नवागत जिलाधिकारी डॉ....

Shattila Ekadashi 2025: षटतिला एकादशी पर करें ये उपाय, मां लक्ष्मी की बरसेगी कृपा

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

अपनी ही बायोपिक में नजर आएंगी अक्षरा सिंह

भोजपुरी इंडस्ट्री की बेबाक एक्ट्रेस में से एक अक्षरा...

पंजाबी फिल्म से डेब्यू करेंगी निक्की तंबोली

'बिग बॉस 14' की प्रतियोगी रह चुकी ग्लैमर वर्ल्ड...

एक्टिंग में वापसी का कोई इरादा नहीं- ममता कुलकर्णी

सुभाष शिरढोनकर 90 के दशक की बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी...
spot_imgspot_img