- निकाय चुनाव: आईजी, कप्तान ने की चुनावी तैयारियों की समीक्षा, अपराधियों पर कसे शिकंजा
जनवाणी संवाददाता |
मवाना: आगामी निकाय चुनाव को लेकर आईजी और एसएसपी ने जिला पुलिस की तैयारियों की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री आदित्यानाथ योगी की जारी जीरो टोलरेंस नीति का पालन करते हुए अपराधियों पर शिकंजा कसने के आदेश जारी किए हैं। इस मौके पर आईजी एवं एसएसपी ने मवाना सीओ, किठोर सीओ के साथ संवेदनशील और अतिसंवेदनशीलता बूथों को लेकर की चर्चा की। इस दौरान इंस्पेक्टर के साथ चुनावी रजिस्टर की जानकारी ली।
आईजी ने पुलिस अधिकारियों को निर्वाचन आयोग एवं शासन-प्रशासन के दिशा निर्देश का पालन करने, अपराधियों पर शिकंजा कसने के साथ अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई करने के अलावा हिस्ट्रीशीटरों एवं टॉप-10 बदमाशों पर नजर रखने आदि दिशा निर्देश दिये हैं। आगामी निकाय चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासनिक अधिकारी अलर्ट मोड पर दिखाई देने लगे हैं। मंगलवार शाम अचानक आईजी प्रवीण कुमार एवं कप्तान रोहित सिंह सजवाण मवाना थाना पहुंचे।
इस मौके पर मवाना सीओ आशीष शर्मा, शुचिता सिंह एवं इंस्पेक्टर अजय कुमार से चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करते हुए संवेदनशील और अतिसंवेदनशीलता बूथों को लेकर की चर्चा की। इस मौके पर आईजी प्रवीण कुमार ने थाने में अपराधियों का रजिस्टर का अवलोकन किया। इस दौरान आईजी प्रवीण कुमार एवं कप्तान रोहित सिंह सजवाण ने आगामी निकाय चुनाव-2023 से संबंधित अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था के संबंध में समीक्षा करते हुए संवेदनशील और अतिसंवेदनशीलता बूथों को लेकर पुलिस व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के आदेश दिए हैं।
आईजी प्रवीण कुमार एवं कप्तान रोहित सिंह सजवाण ने मुख्यमंत्री आदित्यानाथ योगी की जारी जीरो टोलरेंस नीति के का पालन करने के साथ अधिकारियों से निर्वाचन आयोग, शासन-प्रशासन के आदेश एवं निर्देशों को अवगत कराते हुए शत प्रतिशत अनुपालन कराने, अपराध पर शिकंजा कसने, जनता की समस्याओं का शीघ्रता से निस्तारण करने, हिस्ट्रीशीटरों एवं टॉप-10 बदमाशों पर नजर रखने एवं जिलाबदर करने के आदेश दिए हैं।
जेल में बंद अपराधियों की गतिविधियों पर सतर्क निगरानी रखने एवं वांछित-वारंटियों की शत प्रतिशत गिरफ्तारी को लेकर आदेश दिए हैं। आईजी प्रवीण कुमार एवं कप्तान रोहित सिंह सजवाण ने पुलिस की छवि, व्यवहार कुशल बनाए रखने समेत आगामी निकाय चुनाव मे होने वाले मतदान को निष्पक्ष, सकुशल एवं शांतिपूर्ण तरीके से भय मुक्त माहौल में सकुशल संपन्न कराने के निर्देश दिये हैं।
इसके अलावा शस्त्र सत्यापन एवं निरस्तीकरण आदि के संबंध में भी आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिये हैं। उधर, आईजी प्रवीण कुमार एवं कप्तान रोहित सिंह सजवाण ने देरशाम नगर में सुरक्षा दृष्टि से भारी पुलिस बल के साथ फुट पेट्रोलिंग भी की और नगर में संदिग्ध लोगों को चिन्हित करने के लिए सीओ आशीष शर्मा एवं इंस्पेक्टर अजय कुमार को दिशा-निर्देश जारी किए हैं।